दिल्ली एअरपोर्ट पर सामान जमा करवाना हुआ और भी हुआ आसान
दिल्ली एअरपोर्ट पर सामान जमा करवाना हुआ और भी हुआ आसान
🟡 दिल्ली IGI हवाई अड्डे का संचालन कर रही ‘डायल’( Delhi International Airport Ltd ) ने टर्मिनल-3 पर ‘सेल्फ बैगेज ड्रॉप’ की सुविधा शुरू की है, जिससे यात्रियों को हवाई अड्डे पर सामान जमा कराने में कम समय लगेगा. डायल के मुताबिक से समान जमा कराने की प्रकिया आसान होगी और यात्रियों के इंतजार करने का औसत समय घट कर 15 से 20 मिनट रह जाएगा जिससे हवाई अड्डे पर उनका अनुभव और बेहतर होगा. इस सुविधा से प्रति मिनट तीन यात्रियों का समान जमा किया जा सकेगा.
डायल ने बताया कि फिलहाल घरेलू यात्री इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे और आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद इसे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी शुरू किया जाएगा. कंपनी ने बताया कि 12 स्वचालित और दो हाइब्रिड सहित कुल 14 एसबीडी मशीन लगाई गई है. डायल द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मौजूदा समय में इंडिगो के यात्री इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे. एअर इंडिया, विस्तार, एयर फ्रांस, KLM , Royal Dutch Airlines और British Airways सहित पांच विमानन कंपनियों द्वारा भविष्य में अपने यात्रियों को यह सुविधा दिए जाने की संभावना है▪️
Comments are closed.