मेदांता अस्पताल की डेंटल सहायक ने की खुदकुशी
मेदांता अस्पताल की डेंटल सहायक ने की खुदकुशी
पति, ससुरालजनों, सहकर्मी व मकान मालिक पर केस दर्ज
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। शहर के सेक्टर-38 इलाके में मेदांता अस्पताल में डेंटल असिस्टेंट के तौर पर काम कर रही महिला ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में मृतका के पति, उसके ससुराल वाले, एक सहकर्मी व मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सूत्रों से उपलब्ध जानकारी के मुताबिक मेदांता अस्पताल में डेंटल सहायक के तौर पर काम करने वाले मीनाक्षी अपने पति व सास के साथ सेक्टर-38 इलाके में किराए पर रहती थी। कुछ दिनों से उसकी उसके पति से अनबन थी। मृतका के पिता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने अपनी बेटी के मोबाईल पर फोन किया तो उसका फोन नहीं उठा। जब उन्होंने और लोगों को को फोन किया तो पता चला की मीनाक्षी ने फंदे लगा कर खुदकुशी कर ली है। घटना के संबंध में पुलिस ने मीनाक्षी के पति बिलकू, उसकी मां, सहकर्मी मुकेश व मकान मालिक सुरेश शर्मा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
Comments are closed.