अलीगढ़ रामघाट रोड ओएलएफ के सामने एडीए की कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन
अलीगढ़ रामघाट रोड ओएलएफ के सामने एडीए की कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन
अलीगढ़ रामघाट रोड पर ओएलएफ स्कूल के सामने से अवैध कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर महिलाओं व पुरूषों ने प्रदर्शन किया। एडीए की द्वारा की गई कार्रवाई को गलत बताया,आज प्रदर्शन करने पहुंचे महिलाओं व पुरूषों ने बताया कि ध्वस्त किए गए भूखंड के 16 नंबर हिस्से पर पिछले 40 सालों से उनका परिवार व्यापार करके अपना भरण पोषण कर रहा है। 1975 से वह इस जमीन पर काबिज हैं। गिर्राज किशोर माहेश्वरी ने बताया कि यह जमीन उनके चाचा की थी और 1982 में उनके चाचा ने इस जमीन का बैनामा पांच भाइयों के पक्ष में कर दिया था। उस समय भी एडीए ने इस जमीन को अपना बताया था, जिसके बाद उनका लिखित फैसला हो गया था। फैसला होने के बाद एडीए ने दुबारा कार्रवाई करने की कोशिश की थी, जिसके बाद वह फिर कोर्ट में गए थे और न्यायालय ने उनके पक्ष में फैसला सुना दिया था। न्यायालय के फैसले के बाद प्रशासन ने उच्च न्यायालय में अपील की थी, जो अभी विचाराधीन है। इस जमीन का 997.92 वर्ग मीटर हिस्सा उनका है। जिसके सारे दस्तावेज और एडीए का नक्शा भी उनके पास मौजूद है। कमिश्नर व एडीए वीसी से दो बार पत्राचार किया, लेकिन अभी तक उन्हें कोर्इ जवाब नहीं मिला है। कार्यवाही भी बिना नोटिस दिए की गई है।
Comments are closed.