बिरहेड़ा मे प्रस्तावित पावर हाउस स्थापित करने की मांग
बिरहेड़ा मे प्रस्तावित पावर हाउस स्थापित करने की मांग
विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए पंचायत का हुआ आयोजन
मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल हमेशा के लिये खुला रखने की मांग
सड़क पुनर्निर्माण, परिवहन, कृषि मुआवजा, बिजली सुधार कमेटी गठित
फतह सिंह उजाला
पटौदी। सुखबीर तंवर अध्यक्ष सड़क सुधार संगठन एवं प्रवक्ता आम आदमी पार्टी नेता के संयोजन मे बिरहेड़ा मोड़ पर सडकों की दुर्दशा, लचर परिवहन व्यवस्था, फसल मुआवजा एवं उचित बिजली वितरण के विषयों पर जन पंचायत आयोजित की गई। सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
पंचायत मे फरुखनगर से हेलीमंडी (वाया महचाना-मुशेद्पुर) सड़क कों चार लेन निर्माण की मांग उठायी गई। परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये गुरुग्राम से फरुखनगर और गुरुग्राम से पटौदी के मध्य चल रही गुरुगमन बस सेवा को गुरुग्राम से गुरुग्राम वाया फरुखनगर-मुशेद्पुर-हेलीमंडी-पटौदी (दोनो तरफ) चलाया जाये ताकि परिवहन व्यवस्था सदा के लिये सुचारु हो जाये। फसल पंजीकरण और प्राकृतिक आपदा से बर्बाद फसल के पंजीकरण हेतु मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल हमेशा के लिये खुला रखा जाये। क्षेत्र की व्यापकता के दृष्टिगत बिजली की कम वोल्टेज की समस्या से निजात पाने के लिये बिरहेड़ा मे पहले से ही प्रस्तावित पावर हाउस को अविलंब स्थापित किया जाये। इन सभी समस्याओं के निदान और सम्बंधित अधिकारियों से मंत्रणा के लिये एक कमेटी का गठन किया गया।
कमेटी मे पूर्व विधायक रामबीर, सुखबीर तंवर, नम्बरदार महेंदर यादव गढी, राज कुमार राठी, विनोद सरपंच, गोरधन प्रधान, भागमाल कारोला, बिशंबर दयाल खेडा, हमींदर राठी माजरी, जगदेव यादव एवं ब्रहम प्रकाश महचाना को सम्मिलित किया गया। कमेटी मे सम्मिलित सदस्यों के अलावा महेश कारोला, राहुल यादव, प्रकाश खेडा, गजराज सिंह, सुखबीर यादव, रामअवतार, भोंदू पहलवान, अवन यादव, ललित सोनी सहित अन्य ग्रामीण पंचायत मे उपस्थित रहे।
Comments are closed.