रूणिचा एक्सप्रेस फिर शुरू करने की मांग
रूणिचा एक्सप्रेस फिर शुरू करने की मांग:बाबा रामदेव प्रचार परिषद ने लिखा पत्र; कोरोना काल में बंद कर दी गई थी
रामदेवरा
दिल्ली से जैसलमेर के लिए दिल्ली-जैसलमेर इंटरसिटी रेलसेवा का संचालन किया जाता रहा है। बाबा रामदेव के भक्थों की भावनाओं का सम्मान रखते हुए उस समय के रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इस इंटरसिटी एक्सप्रेस का नाम बदलकर ‘रूणिचा एक्सप्रेस’ कर दिया था। अब एक बार फिर से इस रेलसेवा को चलाने की मांग की गई है।
बाबा रामदेव प्रचार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बाबा रामदेव वंशज आनंद सिंह तंवर ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन भेजकर रूणिचा एक्सप्रेस को पुनः शुरू करने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि कि कोरोना काल में यह ट्रेन बंद कर दी गई थी। जिससे इस रूट पर यात्रा करने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि ‘रूणिचा एक्सप्रेस’ को फिर चालू कर क्षेत्र वासियों और बाबा रामदेव जी के श्रद्धालुओं को राहत प्रदान कराएं।
बाबा रामदेव प्रचार परिषद ने रेल मंत्री को भेजा ज्ञापन।
गौरतलब है कि लोक देवता बाबा रामदेव की तीर्थ स्थली रामदेवरा में हर साल 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा की समाधि के दर्शन के लिए रामदेवरा आते है और रेलवे हर महीने रामदेवरा आने वाले श्रद्धालुओं से लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त करता है।
Comments are closed.