मीट की दुकाने 13 से 15 जुलाई तक बंद कराने की मांग
मीट की दुकाने 13 से 15 जुलाई तक बंद कराने की मांग
प्रधान संपादक योगेश
फर्रूखनगर। शिव रात्रि पर्व पर फर्रूखनगर के पटौदी रोड स्थित दर्जनभर मीट की दुकाने 13 से 15 जुलाई तक बंद कराने की मांग को लेकर क्षेत्र के गणमान्य लोगो ने संदीप कुमार मंगला एसडीएम पटौदी को लिखित मांग पत्र सौंप कर अपील की I सौंपे गए मांग पत्र में लम्बरदार सुरेन्द्र यादव, लम्बरदार रोहताश सिहं, बिल्लू प्रधान डूमा, महाबीर सिहं छोकर, नानक शर्मा, सरपंच सुरेन्द्र डाबोदा, नरेश शर्मा,जितेन्द्र यादव आदि ने बताया कि सावन माह कि शिवरात्रि इस बार 15 जुलाई को हैं जिसके चलते क्षेत्र के हजारों शिव भक्त कावड़ लेकर अपने-अपने गणत्वय स्थित शिव मंदिरों में कावड़ में लाए गए गंगा जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करेगें । पटौदी रोड, फर्रुखनगर पर दर्जनों मीट की दुकानें खुली हुई हैं जिसके कारण स्थानीय व क्षेत्र के कावडियों को घ्रिणा और बदबू का सामना करना पड़ रहा हैं । जिसके चलते दिनांक 13 से 15 जुलाई तक मीट की सभी दुकाने बंद कराई जाए ताकि शिव भक्तो को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करने पडे
Comments are closed.