गढ़ी में पूर्वांचल भवन व पक्का छठ घाट बनाने की उठी मांगजन कल्याण और विकास मंच गढ़ी की बैठक
गढ़ी में पूर्वांचल भवन व पक्का छठ घाट बनाने की उठी मांगजन कल्याण और विकास मंच गढ़ी की बैठक
यह मांगपूर्वांचली नेता दिलीप सिंह ने कहा कि अब वोट उसी को जो गढ़ी में बनाए पूर्वांचल भवन व छठ घाट
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। जन कल्याण और विकास मंच गढ़ी की ओर से गढ़ी की विभिन्न कॉलोनियों में पौधारोपण अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी संख्या में मंच के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न कच्ची कॉलोनियों में सैकड़ों पौधे लगाए गए। इस मौके पर गोपालपुर रोड शनि मंदिर में मंच की एक आम बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें गढ़ी में पूर्वांचल भवन बनाने, पक्का छठ घाट बनाने व कच्ची कॉलोनियों को नियमित करने की मांग सरकार से की गई।बैठक को संबोधित करते हुए जन कल्याण विकास मंच गढ़ी के संस्थापक व पूर्वांचली नेता दिलीप सिंह ने कहा कि अब आने वाले चुनाव में पूर्वांचल वासियों का वोट उसी उम्मीद्वार को मिलेगा जो गढ़ी में पूर्वांचल भवन व छठ घाट बनाकर देगा। इसके अलावा उन्होंने गढ़ी में खेल स्टेडियम व कॉलेज बनाने की भी मांग रखी जिसका मंच के सदस्यों ने समर्थन किया।मालूम हो कि गढ़ी में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग वहां बनी करीब 32 कच्ची कॉलोनियों में रहते हैं। इस बीच बैठक में मंच के महासचिव विजय तिवारी ने कहा कि हर चुनाव के वक्त राजनेता झूठा आश्वासन देकर पूर्वांचलवासियों का वोट लेते रहे हैं पर अब ऐसा नहीं होगा। वैसे नेताओं का वहिष्कार किया जाएगा जो चुनाव के वक्त वोट लेने के बाद क्षेत्र में झांकने तक नहीं आते। उन्होंने कहा कि कॉलोनी नियमित नहीं होने से यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। न सप्लाई पानी की व्यवस्था है न ही सीवर लाइन की। बरसात में यहां नारकीय स्थिति हो जाती है। गढ़ी में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता होती है पर यहां कोई खेल स्टेडियम नहीं है और न ही कोई कॉलेज। इसके अलावा यहां सबसे बड़ी समस्या आवागमन की है। गढ़ी से बड़ी संख्या में लोग गुरुग्राम और मानेसर नौकरी व व्यापार करने जाते हैं पर कोई बस व पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं है। इस वजह से गढ़ी के लोगों को आने और जाने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। विजय तिवारी ने सरकार से गढ़ी से गुरुग्राम और मानेसर के लिए अविलंब बस सेवा शुरू कराए जाने की मांग की है। वहीं बैठक में मंच के अविनाश कुमार और उमा शंकर ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष संस्था की ओर से करीब 5 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य है। पौधारोपण विजय कॉलोनी, शिवा इंक्लेव, शिव कॉलोनी, शनि मंदिर, भीम चौक गढ़ी-साढऱाणा में किया गया।पौधा रोपण अभियान में जन कल्याण और विकास मंच के संस्थापक दिलीप सिंह, महासचिव विजय तिवारी, अविनाश कुमार, उमा शंकर ठाकुर, बाबू तिवारी, रामकेवल मालवीय, प्रभात कुमार, रामचंद्र वशिष्ठ, राजू ठाकुर, मुना तिवारी, प्रवीण सैनी, जसवंत कुमार, राधेश्याम भारद्वाज, प्रवीण झा, विद्यासागर, धीरज भट्ट, आसाराम यादव, श्रवण कुमार, सिकंदर यादव, धनंजय मिश्रा, मनोज वर्मा, रजनीश सक्सेना, नवल किशोर, आजाद राय आदि ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
Comments are closed.