-मानेसर गांव में भीष्म मंदिर अंडरपास चौड़ा निर्माण की मांग, सौंपा मांग पत्र
-मानेसर गांव में भीष्म मंदिर अंडरपास चौड़ा निर्माण की मांग, सौंपा मांग पत्र
मानेसर मेयर डॉ इंद्रजीत कौर यादव ने केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा के समक्ष रखी मांग
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी मेयर श्रीमती यादव की मांग की पैरवी की
अंडरपास छोटा और संकरा होने के कारण आमजन को होती है परेशानी
ध्यान दिलाया कि गांव मानेसर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ बसा हुआ
फतह सिंह उजाला
मानेसर । मानेसर की मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव ने मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा को गांव मानेसर के भीष्म मंदिर के पास बने अंडरपास के चैड़ीकरण और निर्माण के संबंध में मांग पत्र दिया। इसके अलावा मानेसर गांव से एनएसजी कैंप तक एक एलिवेटिड रोड़ बनाने की मांग भी की।
मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव ने यह मांग पत्र गुरुग्राम के सेक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस में आयोजित राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के गुरुग्राम-जयपुर खंड की अधोसंरचना परियोजनाओं के शिलान्यास अवसर पर दिया। इस दौरान मेयर ने मानेसर के लोगों की महत्वपूर्ण मांग की ओर केंद्रीय राज्य मंत्रियों का ध्यान दिलाते हुए कहा कि गांव मानेसर राजमार्ग के दोनों तरफ बसा हुआ है। गांव का मुख्य मंदिर, सरकारी स्कूल, आंगनवाड़ी व अन्य सुविधाएं सड़क के दूसरी ओर है जबकि गांव की आबादी सड़क के दूसरी तरफ रहती है। गाड़ियों व पैदल लोगों के लिए सड़क पार करने के लिए अंडरपास एकमात्र विकल्प है। यह अंडरपास बहुत पुराना हो चुका है। संकरा और छोटा होने के कारण यहां से आवागमन आसान नहीं है। बरसात के मौसम में अंडरपास में जलभराव के कारण इसे पार करना मुश्किल है। यह मानेसर गांव की प्रमुख मांग है।
अंडरपास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित
मानेसर निगम क्षेत्र की जनता के द्वारा चुनी गई नगर निगम की मेयर होने के नाते यहां की समस्या से अवगत करवाना उनका कर्तव्य है। अंडरपास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है तो इसका निर्माण और रखरखाव एनएचएआई के अधीन आता है जोकि नगर निगम के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। इसके निर्माण और चैड़ीकरण से गांव के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।