दिल्ली-पंजाब का दूध नहीं पिएगा हिमाचल प्लास्टिक की थैली वाले दूध पर बंदिशें लगाने की तैयारी
दिल्ली-पंजाब का दूध नहीं पिएगा हिमाचल प्लास्टिक की थैली वाले दूध पर बंदिशें लगाने की तैयारी
जल्द ही पंजाब और दिल्ली से हिमाचल पहुंच रहे दूध की सप्लाई सीमित हो सकती है। राज्य सरकार स्थानीय पशुपालकों को अवसर देने की तैयारी में है। प्लास्टिक की थैली में बिकने वाले दूध पर राज्य सरकार बंदिशें लगाने की योजना बना रही है। दरअसल, राज्य सरकार घरेलू पशुपालकों को मदद करने के लिए बड़ी योजना तैयार कर रही है।
इस योजना के तहत सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में सरकार दुग्ध संयंत्र खोलने की तैयारी में है, ताकि यहां से दूध की खरीद करने के बाद इसकी सप्लाई आम लोगों तक पहुंचाई जा सके। यानी पशुपालक भी हिमाचल के होंगे और बाजार भी स्थानीय ही होगा। उपभोक्ताओं को पैकेट में बंद दूध से सस्ती सप्लाई घर द्वार पर मिलेगी और इस समय जो रेट पशुपालकों को मिल रहा है, उसके दाम भी बढ़ जाएंगे। गौरतलब है कि प्रदेश भर में इस समय मिल्कफेड दूध का सबसे बड़ा कारोबारी है। मिल्कफेड के करीब 11 संयंत्र पूरे प्रदेश में चल रहे हैं और रोजाना करीब डेढ़ लाख लीटर दूध मिल्कफेड पशुपालकों से खरीद रहा है। लेकिन पशुपालको सेे रेट स्टैंडर्ड मिल्क 32 रुपए प्रति लीटर खरीदा जा रहा है, जबकि इसे 55 से 60 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से उपभोक्ताओं को बेचा जा रहा है।
इसके अलावा प्रदेश में कुछ निजी दुग्ध उत्पादक संयंत्र भी सप्लाई पूरी कर रहे हैं। अब ऐसे में राज्य सरकार पशुपालकों से सीधे दूध खरीद कर इन्हें सरकारी डेयरी के माध्यम से लोगों को उपलब्ध करवाने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री को यह सुझाव पशुपालन विभाग की तरफ से गया है। हालांकि इस सुझाव पर सरकार की मुहर लगना अभी बाकी है।
अजमेर: ब्यावर:ट्रेलर और टैंकर में भिड़ंत से लगी भीषण आग का मामला
आग में जिंदा जलकर 3 लोगों की हुई मौत, हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से झुलसे, जिन्हें एंबुलेंस द्वारा राज्य अमृत कौर अस्पताल में करवाया भर्ती, मृतकों के शव को रखवाया मोर्चरी में, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, जिला कलेक्टर अंशदीप, एसपी चुनाराम जाट, सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद, मौके पर अभी भी टैंकर से गैस रिसिव जारी
Comments are closed.