कोविड केस बढ़ने के बीच दिल्ली सरकार ने अतिरिक्त डॉक्टरों और स्टाफ की सेवाएं 30 जून तक बढ़ाईं
कोविड केस बढ़ने के बीच दिल्ली सरकार ने अतिरिक्त डॉक्टरों और स्टाफ की सेवाएं 30 जून तक बढ़ाईं
कोविड-19 के मामले बढ़ने और टीकाकरण प्रक्रिया का विस्तार होने के साथ दिल्ली सरकार ने कोविड अस्पतालों तथा जिला स्वास्थ्य केंद्रों में टीका लगाने, जांच, निगरानी और प्रबंधन समेत अन्य कामों के लिए अतिरिक्त डॉक्टरों और कर्मियों की सेवाएं 30 जून तक जारी रखने का फैसला किया है।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के उप सचिव अजय बिष्ट ने इस संबंध में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के निर्देशों का पालन करते हुए आदेश जारी किया है,बिष्ट ने 12 अप्रैल के आदेश में कहा कि सक्षम प्राधिकार को आदेश दिया जाता है कि दिल्ली सरकार के कोविड अस्पतालों और जिला स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 संबंधी टीकाकरण, जांच, निगरानी और प्रबंधन के लिए काम पर लगाए गए सभी अतिरिक्त डॉक्टरों और कर्मियों की सेवाएं 30 जून तक जारी रखी जाएं।
Comments are closed.