Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

दिल्ली को मिली 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और 17 जन औषधि केंद्रों की सौगात, CM ने कहा- ‘झाड़ू’ से साफ कर रहे उनका भ्रष्टाचार

4

दिल्ली को मिली 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और 17 जन औषधि केंद्रों की सौगात, CM ने कहा- ‘झाड़ू’ से साफ कर रहे उनका भ्रष्टाचार
नई दिल्ली: दिल्ली की जनता को मंगलवार को 33 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और 17 नए जन औषधि केंद्रों की सौगात मिली. सीएम रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्रियों, दिल्ली सरकार के मंत्रियों और भाजपा सांसदों ने अलग जगहों पर इनका उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम का सिलसिला सुबह नौ बजे से शुरू हुआ जो करीब एक घंटे तक चला.
सीएम रेखा गुप्ता ने तीस हजारी कोर्ट परिसर में दिल्ली बार एसोसिएशन कार्यालय के पीछे बनाए गए आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया, वहीं पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने अपने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के बाबर रोड स्थित डिस्पेंसरी और सरोजिनी नगर स्थित डिस्पेंसरी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया. उधर दिल्ली के पर्यटन, विकास व कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने अपने विधानसभा क्षेत्र करावल नगर के खजूरी खास में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया.

केंद्रीय मंत्री ने भी किया उद्घाटन: इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लोकार्पण किया. इसी तरह स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने गुप्ता एनक्लेव स्थित पुराने बारात घर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लोकार्पण किया. वहीं दिल्ली के गृह, ऊर्जा, शिक्षा और शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने जनकपुरी ए ब्लॉक स्थित एसएस मोटा कम्युनिटी सेंटर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया.

किया तीखा प्रहार: तीस हजारी कोर्ट में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में 33 जगहों पर आरोग्य मंदिर और 17 जगह जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं. इसमें विशेष रूप से जनता को बहुत सारी सुविधाएं दी जाएंगी. दिल्ली में चल रहा मोहल्ला क्लिनिक क्या था और उसकी हालत क्या थी वो सभी जानते हैं. पोर्टा कैबिन में बनाए गए मोहल्ला क्लीनिक में प्रति पेशेंट हेल्थ अफसर को सैलरी मिलती थी. पिछले सरकार की झाड़ू जो रह गई है, उसी से उनके भ्रष्टाचार की सफाई कर रहे हैं.
जमीन और आसमान का फर्क: उन्होंने कहा, पिछली सरकार के हेल्थ मॉडल का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का अड्डा था. मौहल्ला क्लिनिक के नाम पर सीएजी की रिपोर्ट में यह सभी के सामने आ चुका है. पीएम मोदी ने दिल्ली के लिए हेल्थ सर्विस को बेहतर करने के लिए बहुत कुछ दिया. 2400 करोड़ की ग्रांट केंद्र सरकार ने 5 साल पहले दिल्ली सरकार को दी थी, लेकिन पिछली सरकार ने ये सहूलियत लेने नहीं दी. हमें 1139 आरोग्य मंदिर अगले साल मार्च तक कंप्लीट करने हैं, वरना फंड फंड मार्च में लैप्स हो जाएगा. जो काम 5 साल में पूरा होना था वो हमें 8 महीने में पूरा करके देना है. आज जो आरोग्य मंदिर बने हैं उनमें और मौहल्ला क्लिनिक में जमीन और आसमान का फर्क है.

भाजपा सरकार ने की थी घोषणा: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने बी ब्लॉक यमुना विहार में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया. वहीं सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने शालीमार बाग के एपी ब्लॉक में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया. बता दें कि, भाजपा सरकार के गठन के साथ ही आम आदमी पार्टी सरकार के समय बनाए गए मोहल्ला क्लीनिकों के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदलने और कई जगह नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने की कवायद शुरू हो गई थी. दिल्ली की भाजपा सरकार ने घोषणा की थी कि दिल्ली में 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए जाएंगे, जिनमें मोहल्ला क्लिनिकों से भी ज्यादा अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.

दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे: आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लोग बीमारियों के इलाज के साथ छोटी-मोटी सर्जरी भी करा सकेंगे. दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं और अब दिल्ली सरकार आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाने के अपने वायदे को पूरा करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाने की ओर है. मंगलवार को एक साथ 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को जनता को समर्पित किया गया

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading