गुरुग्राम शहर में मनाया गया दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन,
गुरुग्राम शहर में मनाया गया दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन,
*जिला कार्यकारिणी ने की अरविंद केजरीवाल के दीर्घायु होने की कामना,
*प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं में आम आदमी पार्टी सुप्रीमों के जन्मदिन को लेकर दिखा भारी उत्साह,
*जिला कार्यालय में केक काटकर मिठाईयां बांटकर खुशी जाहिर की, : धर्मेन्द्र खटाना
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम ; समस्त जिला कार्यकारिणी एवं सभी वॉलेंटियर के साथ जिलाअध्यक्ष धर्मेन्द्र खटाना ने जिला कार्यालय पर दिल्ली के सीएम एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन को बड़े उत्साहपूर्ण माहौल में केक काटकर और मिठाईयां बांटकर मनाया !
धर्मेन्द्र खटाना ने समस्त देश-प्रदेश वासियों की ओर से जननायक अरविंद केजरीवाल जी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु होने की मंगलकामनाएं की !
उन्होंने कहा कि अपनी नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं से दिल्ली और पंजाब के लोगों के जीवन में अमूलचूल परिवर्तन लाने की देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी सराहना की जा रही है, उनकी समानतावादी नीतियों का लाभ प्रत्येक वर्ग को मिल रहा है जिसकारण वह हर दिल अजीज नेता बनकर उभरे हैं, उनके कुशल नेतृत्व की जितनी आवश्यकता जनता समझ रही है उतनी ही जरूरत अन्य राजनीतिक दल भी समझते हैं ताकि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर वह भी अपने राज्य के जनमानस के लिए महत्वकांशी परियोजनाओं से उनको लाभांवित कर सकें !
धर्मेन्द्र खटाना ने उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही हरियाणा में भी परिवर्तन चाह रही प्रदेश की जनता अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनाकर सेवा का अवसर प्रदान करेगी ताकि प्रदेश वासियों के जीवन को सहज-सरल बनाया जा सके, उनको भी मूलभूत सुविधाओं के साथ विभिन्न प्रकार की सहूलियतें मिल सकें !
उन्होंने बताया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन को लेकर प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं व आमजन में भारी उत्साह देखा गया , वहीं गुरुग्राम जिला इकाई द्वारा निर्धारित जन्मदिन के कार्यक्रम को बड़ी शालीनता और शिद्दत के साथ मनाया गया, इस अवसर पर राजीव यादव(लोकसभा सचिव), तरविंदर माइकल सैनी (जिला मीडिया प्रभारी),मनीष मक्कड़ (जिला उपाध्यक्ष),पारस जुनेजा(जिला सोशल मीडिया प्रभारी), नरेश कुमार चौहान(जिला सचिव एससी विंग), श्याम लाल बामणिया(ब्लॉक अध्यक्ष), विजय यादव (प्रदेश संयुक्त सचिव ओबीसी विंग), हरीश मल्होत्रा(जिला अध्यक्ष ओबीसी विंग), कृष्ण शर्मा (ब्लॉक अध्यक्ष), नरेंद्र जांगड़ा(जिला संयुक्त सचिव), यशपाल, सुनील गहलोत (ब्लॉक अध्यक्ष), शंभव जुनेजा और सुरेंद्र लोहिया (भोला जी) मौजूद रहे !
Comments are closed.