गहलोत के खिलाफ चल सकता है मानहानि का केस:संजीवनी घोटाले में गजेंद्र सिंह को दोषी बताने पर सीएम को समन जारी करने पर फैसला सुरक्षित
जयपुर
संजीवनी घोटाले में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उनके परिवार को अभियुक्त बताए जाने के सीएम अशोक गहलोत के बयान पर सियासी लड़ाई अब अदालत पहुंच गई है। गजेंद्र सिंह शेखावत की तरफ से दायर मानहानि केस में अशोक गहलोत के खिलाफ समन जारी करने पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। सीएम अशोक गहलोत को समन जारी करने के आदेश पर अब 24 मार्च को फैसला आ सकता है।
संजीवनी घोटाले को लेकर सीएम अशोक गहलोत के बयान को मानहानि बताते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने पिछले दिनों राउज एवेन्यू कोर्ट में केस दायर किया था। मानहानि केस की शुरुआती सुनवाई के बाद अब समन जारी होने हैं। इसमें गहलोत के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की गई है। समन जारी होने के बाद ही इस मामले में आगे का एक्शन तय होगा। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से कोर्ट में सीनियर एडवोकेट विकास पाहवा पेश हुए। विकास पाहवा ने तर्क दिया कि 2019 में दर्ज एफआईआर के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेबुनिया
Comments are closed.