Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

दीपिका पादुकोण की ‘गहराइयां’ ने बॉलीवुड सेलेब्स को बनाया दीवाना

2,076

दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां बीते कई दिनों से फिल्म के प्रमोशन में बिजी थी। .बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ( और अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म गहराइयां अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। फैंस इस फिल्म का कई दिनों से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण-सिद्धांत चतुर्वेदी के अलावा अनन्या पांडे और धैर्य करवा भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है।

गहराइयां एक आधुनिक समय की प्रेम कहानी है। जो दर्शकों के लिए प्यार और रिश्ते के एक अलग पक्ष को दिखाती है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म के प्रीमियर के बाद, दर्शकों ने इसे देखा और इसपर अपने काफी विचार व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।

सोशल मीडिया पर मिल रहे रिस्पॉन्स को देखकर दीपिका के अलीशा के रोल की जमकर तारीफ हो रही है। जैन का किरदार निभाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ उनकी केमिस्ट्री की भी तारीफ हो रही है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए दीपिका-सिद्धांत के इंटीमेट सीन ने पहले ही सबका ध्यान खींचा था। फिल्म देखने के बाद फैंस ने कहा कि उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री अच्छी दिखाई गई है। फिल्म को एक अलग स्तर पर ले जाने के लिए दोनों कलाकारों की तारीफ हो रही है।

कई ट्विटर यूजर्स ने कहा है कि फिल्म की कहानी नई और अनोखी है और इसका बैकग्राउंड म्यूजिक कहानी को एक अलग एक्सपीरिएंस देता है। दर्शकों के मुताबिक अनन्या पांडे की परफॉर्मेंस को भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं न्यू कमर धैर्य करवा की परफॉर्मेंस की भी तारीफ हो रही है। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका

पादुकोण और अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म गहराइयां  अमेजन प्राइम वीडियो  पर रिलीज हो गई है। फैंस इस फिल्म का कई दिनों से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण-सिद्धांत चतुर्वेदी के अलावा अनन्या पांडे और धैर्य करवा भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है।

‘गहराइयां’ कहानी है योगा टीचर अलीशा (दीपिका पादुकोण) की जो मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड करण (धैर्य करवा) के साथ रहती हैं. दीपिका अपनी एप के सफल होने की कोशिश में लगी हैं तो वहीं करण एक राइटर हैं जनिकी कतिाब पूरी नहीं हो रही है. अलीशा की कजिन है टयिा (अनन्या पांडे) जो अमेरकिा से अपने बॉयफ्रेंड जेन (सद्धिांत चतुर्वेदी) के साथ मुंबई आई हैं। अलीशा और टिया का बचपन साथ बीता है। लेकिन फिर अलीशा के पतिा मुंबई छोड़ नासकि चले जाते हैं और अलीशा मडिल क्लास रह जाती है.। वहीं अब टिया की जंिदगी अलीशा से बेहद अलग है और वो काफी अमीर है. ये चारों अलीबाग के टिृप पर जाते हैं और जेन, अलीशा से फ्लर्ट करने लगता है और फिर से रिश्तो का समीकरण. बिगडने लगता है।

कहानी की अच्छी चीजों की बात करें तो वह हैं खूबसूरत लोकेशन्स और बेहद खूबसूरत नजर आतीं दीपिका पादुकोण. खूबसूरती के साथ ही दीपिका ने हर इमोशन को बखूबी पर्दे पर निकला है. दुख हो, डर या फिर प्यार उनके चेहरे से आप सब जान जाएंगे. एक्टिंग के मामले में सद्धिांत चतुर्वेदी भी अच्छे रहे हैं और उनके करिदार के हर शेड को आप महसूस कर पाएंगे. अनन्या पांडे भी अपने करिदार में अच्छी लगी हैं या कहें कि अपने छोटे से करियर की ये उनकी पहली फिल्म होगी जिसमे वा इतनी कनेक्टिंग लगी हैं.

दर्शक दीपिका की इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित थे. इस फिल्म के एमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीमिंग के बाद से इस पर हर तरफ से रिएक्शन्स आ रहे हैं. इस फिल्म को फिल्म समीक्षकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस फिल्म को आज के जनरेशन की फिल्म बताई जा रही है. दीपिका और सिद्धांत चतुर्वेदी के इंटिमेट सीन्स की भी खूब चर्चा चल रही है. वहीं फैंस भी इस फिल्म को लेकर खूब एक्साइटेड हैं. पूरा सोशल मीडिया इसी फिल्म को लेकर भरा हुआ है. वहीं बॉलीवुड के सेलेब्स भी इस फिल्म पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई सेलेब्स का मानना है कि ये फिल्म बॉलीवुड को एक नया रास्ता दिखाएगी. ये फिल्म आज की जरूरी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में दीपिका ने सभी को प्रभावित किया है.

रणवीर सिंह के रिएक्शन की हो रही है सबसे ज्यादा चर्चा

सबसे पहला और पॉपुलर रिएक्शन रणवीर सिंह का रहा है. उन्होंने बड़े ही खास अंदाज में दीपिका के फिल्म की तारीफ की. उन्होंने दीपिका को किस करते हुए तस्वीर शेयर की. वो तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर के कैप्शन में रणवीर ने दीपिका के फिल्म के गाने डूबे का जिक्र करते हुए बताया है कि दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं.

वहीं अभिनेता हर्षवर्धन कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनन्या की तस्वीर लगा कर लिखा है कि अनन्या तुम्हें स्क्रीन पर इतना एफर्टलेस देखकर बहुत खुशी हुई. ये उत्साहित होने का समय है. इसपर अनन्या पांडे ने रियेक्ट करते हुए लिखा है कि हर्ष मैं बहुत खुश हुई ये जानकर की तुमने ऐसा महसूस किया.

सनाया मल्होत्रा ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फिल्म की खूब तारीफ की है और लिखा है कि गहराइयां मैं इस फिल्म के हर एक फ्रेम में प्यार महसूस कर रही हूं. कितनी खूबसूरत फिल्म है. दीपिका पादुकोण कितनी एफर्टलेस और लेयर्ड हैं अलिसा के किरदार में. वहीं शाहरुख खान की बेटी जो अनन्या पांडे की बहुत अच्छी दोस्त हैं. उन्होंने भी अनन्या के काम की तारीफें की हैं. इस लिस्ट में और सेलेब्स का भी नाम है जिन्होंने इस फिल्म की अपने सोशल मीडिया के जरिए तारीफ की है. सोनी राजदान, ताहिरा कश्यप, यास्मीन कराचीवाला, जैसे कई और सेलेब्स हैं.।

हिंदी फिल्मों में अक्सर हीरो-विलन का कॉन्सेप्ट होता है और एक दर्शक के तौर पर आप ये अंतर साफ कर पाते हैं कि कौन सही है और कौन गलत. लेकिन जब बात रश्तिों की आती है जो चीजें ब्लैक या वाइट नहीं होतीं, बल्कि सब कुछ ग्रे होता है. शकुन बत्रा की कहानी भी इसी ग्रे पर फोकस करती है लेकिन असल समस्या शुरू होती है जब कहानी इस ‘ग्रे’ को दिखाते दिखाते पर्पल या ब्लू होने लगती है. इस फिल्म में भी यही हुआ है. इमोशन्स से भरी इस फिल्म के आखिर में आपको बस एक ही इमोशन फील होगा और वो है खालीपल दरअसल मेरा साथ तो यही हुआ। समझ ही नहीं आया कि फिल्म खत्म होने के बाद आप कसि करिदार के लिए ज्यादा दर्द या सहानुभूति महसूस कर रहे हैं, अलीशा टिया, करण या जेन

ये साफ है कि प्रमोशन में भले ही चारों एक्टर एक-साथ नजर आए हों लेकिन ये फिल्म पूरी तरह दीपिका पादुकोण की है, जनिके अपोजटि हैं सिद्धांत चतुर्वेदी. दीपिका पादुकोण के नजरएि से फिल्म की हर बात को रखा गया है और दीपिका अपने काम में जबरदस्त हैं. कैमरे पर वो इतनी नपी और सधी हुई एक्टिंग करती हैं कि आपको ये याद रखना बेहद मुश्किल होता है कि आप दीपिका पादुकोण को देख रहे हैं. लेकिन दक्कित तब आती है जब आखिर में आप उनके करिदार के लिए भी सहानुभूति महसूस नहीं कर पाते. हालांकि हो सकता है आपको अनन्या पांडे के लिए ज्यादा कनेक्शन या दर्द महसूस हो क्योंकि उसके साथ तो हर जगह से ही धोखा हुआ है

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading