Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

गांवों के विकास को प्राथमिकता पहला लक्ष्य: दीपाली चौधरी

23

गांवों के विकास को प्राथमिकता पहला लक्ष्य: दीपाली चौधरी

अपने गांव को बाद में अन्य गांवों में विकास कार्य को पहले प्राथमिकता

दीपाली का गांव गदाईपुर में महिलाओं द्वारा किया यादगार अभिनंदन

गदाईपुर की सरपंच बिना सहित पंचायत सदस्यों ने बांधी पगड़ी

दीपाली के नागरिक अभिनंदन पर एक दर्जन प्रतिनिधि रहे मौजूद

दीपाली चौधरी के द्वारा आरंभ किया ग्ररमींण धन्यवाद दौरा आरंभ

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
 भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी की राजनीतिक कसम कस के बीच जिला परिषद चेयरमैन बनी जननायक जनता पार्टी की दीपाली चौधरी बेशक से उम्र में कम हो और राजनीतिक की पाठशाला में बहुत कुछ अभी सीखना बाकी है । लेकिन जिस अंदाज में जिस तरीके से दीपाली चौधरी को विरासत में राजनीति प्राप्त हुई है , वह महज 26 वर्ष की आयु में उसके संबोधन में अब साफ साफ दिखाई देने लगी है । वर्ष 2023 में अपने ग्रामीण धन्यवादी  दौरे पर गदाईपुर गांव पहुंचने पर महिलाओं में जबरदस्त उमंग और उत्साह देखने के लिए मिला । इस मौके पर मेजबान गांव की सरपंच बाला देवी तथा पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा जिला परिषद चेयरमैन दीपाली चौधरी का पगड़ी बांध फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया गया इस ।जजपा की नीति और सरकार की नीतियां से विकास

मौके पर जिला परिषद चेयरमैन दीपाली चौधरी ने ग्रामीणों का आभर व्यक्त करते आश्वस्त किया कि जिला गुरुग्राम में लगभग 150 गांव हैं और पटौदी विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक 100 गांव है । दीपाली चौधरी ने कहा ग्रामीण इस बात का भरोसा रखें कि अपने पैतृक गांव के विकास के मुकाबले संपूर्ण जिला गुरुग्राम के गांवों के विकास को प्राथमिकता प्रदान करना उनका लक्ष्य है । अमूमन होता यह है कि चुनाव जीतने के बाद और सत्ता की ताकत हाथ में आने के उपरांत चुने हुए जनप्रतिनिधि सबसे पहले अपने ही घर को सजाने और संवारने को प्राथमिकता प्रदान करते हैं । इस मौके पर विशेष रूप से दीपाली चौधरी के पिता पाटोदी पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन, पूर्व जिला पार्षद ,पटौदी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके जननायक जनता पार्टी के नेता दीपचंद, पाटोदी पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन राकेश यादव, राकेश सरपंच, संदीप कुंडू, तारीफ कुंडू, जयवीर सरपंच , सुधीर सरपंच, अशोक सरपंच , राजकुमार सरपंच, सत्यनारायण शर्मा , राधेश्याम सहित अनेक समर्थक मौजूद रहे। मेंजबान गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों के द्वारा दीपाली चौधरी का ढोल बाजे के साथ हुई पारंपरिक और यादगार अभिनंदन किया गया ।गांव की छोटी छोटी हर समस्या परिचित

इस मौके पर ग्रामीणों के द्वारा जिला परिषद चेयरमैन के सामने गांव गदाईपुर में विकास कार्यों की मांग करते हुए सहित अन्य समस्याओं के विषय में अवगत कराया गया । इसमें मुख्य रूप से ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि गांव गदाईपुर की बीपीएल कॉलोनी में आज भी मूलभूत सुविधाओं की कमी है । गांव में टाइल की बनने वाली सड़क का कार्य नहीं होने के कारण सभी ग्रामीणों को विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को बरसात के समय में सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इसी प्रकार से गांव के स्कूल में भी टाइल की सड़कें और विभिन्न प्रकार के जीर्णाेद्धार के कार्य किए जाने की जरूरत है । ग्रामीणों के द्वारा रखी गई इन मांगों पर दीपाली चौधरी ने कहा वह गांव में ही पली भी है और पढ़ाई भी की है। बचपन से ही गांव में रहकर गांव की छोटी छोटी हर समस्या को भलीभांति जानती और पहचानती भी है । उन्होंने कहा जैसे-जैसे जिला परिषद की बैठक आने वाले समय में संपन्न होगी , सभी जिला पार्षदों से संबंधित गोंवों की विकास कार्यों की सूची भी जिला परिषद सदस्यों से प्राप्त की जाएगी।जजपा की नहीं गुरूग्राम जिला की चेयरमैन

उन्होंने कहा मेरी प्राथमिकता जिला परिषद के दायरे में आने वाले सभी प्राथमिक स्कूलों में छात्रों के लिए हर प्रकार की शिक्षा और शिक्षा संबंधित संसाधन उपलब्ध करवाने की है । आज के समय में बेटा या बेटी पढ़ाई सभी के लिए बहुत जरूरी है । अपना संबोधन समाप्त करने से पहले जिला परिषद के चेयरमैन दीपाली चौधरी ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात ग्रामीणों के बीच कहीं , कि बतौर पटोदी पंचायत समिति चेयरमैन और जिला परिषद के रहते हुए उनके पिता के द्वारा जो भी विकास कार्य संबंधित गांवों में किन्ही  कारणों से पूरे नहीं हो सके हैं , उनका प्रयास रहेगा कि इन कार्यों को भी प्राथमिकता की सूची में शामिल किया जाए । आज के इस ग्रामीण धन्यवाद इस दौरे के दौरान जो बात सबसे अधिक रखने वाली रही वह यह दिखाई दी कि जिला परिषद चेयरमैन का चुनाव जीतने के बाद दीपाली चौधरी को लेकर भाजपा नेताओं के द्वारा जो बयान दिए गए की जिला परिषद चेयरमैन की जीत भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी गठबंधन की जीत है । लेकिन संडे को जिला परिषद चेयरमैन जोकि अब किसी विशेष राजनीतिक दल का ना होकर , पूरे जिले का जनप्रतिनिधि है । उस कार्यक्रम से गठबंधन धर्म का दंभ भरने वाले ही नेता और समर्थकों ने भी दूरी बनाए रखी।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading