Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

कोविड-19 के कारण मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 387 तक

17

कोरोना का कहर

… अब मंगलवार को भी कोविड-19 ने ले ली चार और जान

2344 कोविड-19 के गुरुग्राम में नए पॉजिटिव केस हुए दर्ज

कोविड-19 के कारण मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 387 तक

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम ।
 कोरोना कॉविड 19 के बढ़ते हुए कहर को ध्यान में रखकर दिल्ली में लाॅक डाउन के विपरीत दक्षिणी दिल्ली के साथ लगते गुरुग्राम में कोरोना का कहर जारी है । एक बार फिर से कोविड-19 गुरुग्राम में मंगलवार को चार लोगों की मौत का कारण बन गया । बीते 2 दिन, सोमवार और मंगलवार को मिलाकर गुरुग्राम में कोविड-19 के कारण 9 लोगों की मौत हो चुकी है । हरियाणा की आर्थिक राजधानी और साइबर सिटी कहलाने वाले गुरुग्राम के साथ लगते औद्योगिक क्षेत्र फरीदाबाद में मंगलवार को 1245 कोविड-19 के नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । लेकिन गंभीर चिंता का विषय है  बीते 24 घंटे के दौरान फरीदाबाद में भी कोविड-19 की वजह से 5 लोगों की मौत होना है । स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान फरीदाबाद में कोविड-19 के पीड़ितों में से स्वस्थ होने वालों की संख्या 478 बताई गई है।

गुरूग्राम में जबकि इससे पहले बीते सप्ताह में भी कोविड-19 के कारण 9 लोगों की मौत  हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक जिला गुरुग्राम में देहात और सिटी दोनों इलाकों को मिलाकर मंगलवार को बीते 24 घंटे के दौरान 2 3 4 4 कोविड-19 के नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। जबकि इसी दौरान 842 कोविड-19 के पीड़ित स्वस्थ होने वालों में शामिल बताए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में दी गई जानकारी के मुताबिक साइबर सिटी और हरियाणा की आर्थिक राजधानी जिला गुरुग्राम में 14270 कोविड-19 के एक्टिव केस अभी भी मौजूद है । वही 13343 कोविड-19 के पीड़ितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है । स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 12013 लोगों के कोविड-19 टेस्ट के सैंपल लिए गए हैं ।

जिला गुरुग्राम में अभी तक 1105167 कोविड-19 के सैंपल जांच के लिए लिए जा चुके हैं । इनमें से 1007726 लिए गए सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । जबकि 85878 कोविड-19 के कुल पॉजिटिव केस दर्ज होने की बात स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताई गई है ।

अप्रैल माह के दौरान बेकाबू होते कोरोना कोविड-19 के कारण यहां पर पॉजिटिव केस की संख्या बीते कुछ दिनों से प्रतिदिन 2000 से अधिक दर्ज की जा रही है । इसके विपरीत सबसे अधिक चिंताजनक बात कोविड-19 के कारण होने वाली मौत का बढ़ता हुआ आंकड़ा है। बीते 2 दिन में ही कोविड-19 के कारण 9 लोगों की मौत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताई गई है । कोरोना कोविड-19 के बेकाबू होने के साथ इसके प्रचंड रूप को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड-19 की मजबूत होती आ रही चेन को तोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश जारी करते हुए कठोर कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है । रात के समय का जिला गुरुग्राम में कर्फ्यू भी घोषित किया हुआ है । लेकिन कोरोना कॉविड 19 तमाम प्रयासों के बावजूद बेकाबू ही बना हुआ है ।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading