मोटरपंप सुधारने के लिए कुएं में उतरे दो सगे भाइयों की मौत
मोटरपंप सुधारने के लिए कुएं में उतरे दो सगे भाइयों की मौत, शहडोल के ब्यौहारी के मऊ गांव में हुई घटना। पुलिस कर रही मौत के कारणों की जांच
स्टार पंजाब न्यूज
शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम मऊ में सोमवार को मोटरपंप सुधारने कुएं मे उतरे दो सगे भाइयों की मौत हो गई है।जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलो मीटर दूर स्थित मऊ गांव निवासी ददन गोस्वामी उर्फ चंद्रप्रकाश 32 साल अपने घर के पास इंदारानुमा कुएं में मोटरपंप बनाने के लिए कुएं अंदर उतरा था।
मोटर पंप बनाते समय ही वह जोर से चिल्लाया तो उसका बड़ा भाई लल्लू उर्फ चंद्रप्रकाश गाेस्वामी 45 साल उसको बचाने के लिए कुएं में उतर गया। इसके कुछ देर बाद दोनो की मौत हो गई। आसपास के लोगों को जब पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई है।आशंका जताई जा रही है कि बिजली के करंट या जहरीली गैस रिसाव के कारण मौत हुई होगी। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
समाचार लिखे जाने तक कुएं से शव नहीं निकाले जा सके थे थाना प्रभारी समीर वारसी ने बताया कि दो सगे भाइयों की कुएं के अंदर मौत हुई है यह घटना दोपहर तीन बजे के आसपास की है सूचना मिलने पर हमारी टीम यहां पहुंच गई है। कुएं के अंदर मोटर बनान
Comments are closed.