6 अप्रैल को मनाई जायेगी स्वर्गीय ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि: रिशीराज राणा
धूमधाम से मनाया गया जेजेपी जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा का जन्मदिन
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम,: जननायक जनता पार्टी गुरुग्राम के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया जिसमें 6 अप्रैल को स्वर्गीय ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि बनाने के लिए रूप रेखा तैयार करते हुए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी तय की गई।
जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा ने बताया कि गुरुग्राम जिले में ताऊ देवीलाल की 4 प्रतिमाएं हैं सभी जगह पर कार्यकर्ता 5 अप्रैल को साफ सफाई करेंगे तथा 6 अप्रैल को हलकों वाइज कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गईं हैं, सभी सुबह 6 बजे अपने अपने हलकों में पुष्प अर्पित कर ताऊ देवीलाल को नमन करेंगे। हल्का गुरुग्राम व बादशाहपुर ईस्ट के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सेक्टर 38 ताऊ देवीलाल स्टेडियम में इकट्ठा होकर ताऊ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे व उनको नमन करते हुए उन्हें याद करेंगे। इसी प्रकार बादशाहपुर वेस्ट के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सेक्टर 22 के ताऊ देवीलाल पार्क में इकट्ठे होकर ताऊ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन करेंगे, पटौदी हल्के के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मानेसर के ताऊ देवीलाल पार्क में इकट्ठे होकर ताऊ को नमन करेंगे, हल्का सोहना तावड़े के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सोहना के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में इकट्ठे होकर ताऊ को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
राष्ट्रीय सचिव गंगाराम पूर्व विधायक ने बताया कि सभी कार्यकर्ता सुबह 6 बजे तक अपने अपने निर्धारित स्थान पर ताऊ को नमन करने के उपरांत सुबह 8 बजे तक राजघाट स्थित ताऊ की समाधी संघर्ष स्थल पर पहुँच कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा को उनके जन्मदिन की बधाई दी तथा केक काटकर व मिठाई खिलाकर जिला अध्यक्ष का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया व उनके स्वस्थ जीवन व लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रचार सचिव दलबीर धनखड़, प्रदेश कोषाध्यक्ष सतबीर लाकड़ा, प्रदेश प्रवक्ता यशवीर राघव, विद्या सागर, दीपचंद चैयरमैन, रतन शर्मा, नरेश यादव, अख्तर अली, राजेश बलेवा, अमरनाथ जेई, रामनिवास फ़ौजी, सुरेंद्र गुलिया, दीपक यादव, श्योचन्द सरपंच, तेजू राव, कुलदीप शर्मा, विपिन गुर्जर, मोहित तंवर, तुषार यादव, कुलदीप भारद्वाज, अजेश दहिया, आशीष त्यागी, सन्नी कटारिया, राहुल राघव, अजय परमार आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments are closed.