15 घंटे बाद मिले बांध में डूबे दो भाइयों के शव, गांव में पसरा मातम
15 घंटे बाद मिले बांध में डूबे दो भाइयों के शव, गांव में पसरा मातम
सिवनी। जिले के उगली थाना अंतर्गत बेलगांव व पीपरताल के बीच स्थित बांध में रविवार की शाम छह बजे डूबे दो सगे भाइयों के शव 15 घंटे बाद सोमवार सुबह नौ बजे मिले।दोनों के शव मिलने के बाद स्वजनों का जहां रो-रो कर बुरा हाल है, वही पूरे गांव में इस घटना के बाद से मातम पसर गया है।
सुबह से शुरू की गई तलाश
उगली थाना प्रभारी श्यामसुंदर भारद्वाज ने बताया है कि रविवार रात अंधेरा हो जाने के कारण बांध में डूबे दोनों भाइयों की तलाश का काम प्रभावित हुआ था।इसके चलते सोमवार की सुबह से दोनों भाइयों की तलाश शुरू की गई।खामी के एक मछुआरे को पुलिस साथ में लेकर बांध पहुंची और तलाश का कार्य शुरू किया।सुबह करीब 8.45 बजे बांध में डूबे एक बच्चे का शव बरामद हुआ इसके 15 मिनट बाद दूसरे बच्चे का शव भी मिल गया। हालांकि बांध में डूबे दोनों बच्चों की तलाश के लिए सिवनी से एसडीआरएफ के प्रशिक्षित गोताखोर की टीम भी मौके पर पहुंची थी।बांध में डूबे प्रांशु रिनायत (13) व उसके भाई प्रतीक रिनायत (11) के शव बांध से मिल जाने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम होने के बाद स्वजनों को सौंप दिया है।
पिता के साथ ट्रेक्टर धोने गए थे बच्चे
बेलगांव निवासी विजय रिनायत के साथ उसके दो बेटे प्रांशु (13) व प्रतीक (11) रविवार की शाम ट्रैक्टर धोने के लिए पीपरताल बांध गए थे।शाम करीब छह बजे ट्रैक्टर धोने के बाद पिता ट्रैक्टर लेकर बांध की पार पर चला गया था।इस दौरान उसके दोनों बेटे हाथ धोने के लिए बांध की ओर लौटे थे और फिर वापस पिता के पास नहीं पहुंचे।करीब आधा घंटा तक जब दोनों बेटे वापस नहीं आए थे तब पिता ने बांध के पास जाकर उनकी तलाश की थी, लेकिन दोनों बेटों का कहीं पता नहीं चला था।दोनों बेटों के नहीं मिलने पर पिता ने शोर-शराबा कर आसपास के लोगों को एकत्रित किया था।साथ ही घटना की सूचना उगली थाना पुलिस को दी गई थी।मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बांध में डूबे दोनों बच्चों की तलाश शुरू की थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाश का काम पूरा नहीं हो पाया था।
देश में अब तक 1.80 लाख से अधिक गांवों को मिला ‘ओडीएफ प्लस’ का दर्जा: अधिकारी
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि देश में अब तक 1.80 लाख से अधिक गांवों ने ‘ओडीएफ प्लस’ (खुले में शौच से मुक्त-प्लस) का दर्जा हासिल किया है। विभाग की सचिव विनी महाजन ने कहा, “इसमें जैविक अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, मल अपशिष्ट प्रबंधन भी शामिल हैं, जिससे गांव यह दर्जा हासिल कर रहे।
धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट हुआ तीसरा भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच
बीसीसीआई ने बताया है कि तीसरे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच (1-5 मार्च) को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम से इंदौर (मध्य प्रदेश) के होल्कर स्टेडियम में शिफ्ट किया गया है। बीसीसीआई के अनुसार, क्षेत्र में अधिक ठंड के चलते आउटफील्ड में घास का घनत्व पर्याप्त नहीं है और घास के पूरी तरह विकसित होने में कुछ समय लगेगा।
दिल्ली की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 27 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
दिल्ली के रामा रोड इंडस्ट्रियल एरिया में मोती नगर थाने के पास स्थित एक फैक्ट्री में रविवार रात आग लग गई जिसके बाद दमकल की 27 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
भारत ने पाक को हराया, महिला टी20 विश्व कप में दर्ज किया अपना सबसे बड़ा सफल रन चेज़
भारत ने रविवार को महिला टी20 विश्व कप-2023 में पाकिस्तान के खिलाफ 19-ओवर में 150-रन का लक्ष्य हासिल किया। महिला टी20 विश्व कप इतिहास में भारत का यह सबसे बड़ा सफल रन चेज़ है। महिला टी20 विश्व कप में भारत का पिछला सबसे बड़ा सफल रन चेज़ 2018 में आया था जब उसने पाकिस्तान के खिलाफ 134-रन चेज़ किए थे।
Comments are closed.