Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

डी-प्लान के तहत करवाए जाने वाले विकास कार्यों में तेजी लाएं: डीसी

24

डी-प्लान के तहत करवाए जाने वाले विकास कार्यों में तेजी लाएं: डीसी

जिला में डी- प्लान की राशि को इनोवेटिव आईडिया पर खर्च करें अध्रिकारी

वर्ष 2022-23 में डी प्लान के खर्च किए जाएंगे 23 करोड़ 89 लाख 50 हजार

वर्ष 2021-22 के तहत मंजूर 218 कार्यों में 153 हुए पूर्ण, 61 कार्य प्रगति पर

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । 
डीसी निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित सभागार में डी-प्लान के तहत वर्ष 2021-22 में करवाए गए कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला योजना अधिकारी से विस्तृत प्रगति रिपोर्ट लेने उपरान्त उपायुक्त ने विकास कार्यों के क्रियान्वयन से जुड़े संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिला में डी-प्लान के तहत करवाए जाने वाले विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।  यादव ने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से कहा कि वे जिला में डी प्लान के तहत होने वाले विकास कार्य शुरू करने से पहले उसकी ग्राउंड रिपॉर्ट तैयार कर यह सुनिश्चित करें कि एक बार विकास कार्य शुरू होने पर उसमें किसी प्रकार की अड़चन नही आएगी। उन्होंने कहा कि एक बार विकास कार्य शुरू होने के उपरांत यदि उसमे कोई बाधा आती है तो इससे जिला की परफॉर्मेंस खराब होती है। इसके लिए उस क्षेत्र के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अथवा नगर पालिका सचिव इसके जिम्मेदार होंगे।

30 प्रतिशत राशि रास्तों व नालियों के लिये
बैठक में जिला योजना अधिकारी ने बताया कि सरकार से जिला गुरुग्राम को जिला योजना वर्ष 2022 – 23 के लिए कुल 23 करोड़ 89 लाख 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार इस राशि में से 14 करोड़ 33 लाख 70 हजार रुपए की राशि सामान्य वर्ग के लिए तथा 9 करोड़ 55 लाख 80 हजार रुपए की राशि अनुसूचित वर्ग के लिए स्वीकृत हुई है। उन्होंने बताया कि जिला योजना के तहत जिला गुरुग्राम को स्वीकृत हुई राशि में से 30 प्रतिशत राशि रास्तों व नालियों के विकास कार्याे पर खर्च की जानी है। वहीं 70 प्रतिशत राशि शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक भवन, जलापूर्ति व सिंचाई, खेल सुविधाओं, आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण व अन्य सामाजिक विकास कार्याे में खर्च की जानी है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त राशि को विभिन्न खंडों व नगरपालिकाओं में जनसंख्या के आधार पर वितरित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने 2021-22 के विकास कार्याे की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिला में डी प्लान के तहत उपरोक्त अवधि में 218 विकास कार्य मंजूर हुए थे, जिसमें से 153 विकास कार्य पूरे हो चुके हैं। 61 पर  अभी विकास  कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम जिला डी प्लान के तहत विकास कार्यों पर खर्च की जा रही राशि में पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है। जिला में उपरोक्त अवधि में 19 करोड़ 14 लाख 06 हजार 519 रुपये की राशि विकास कार्याे पर खर्च की जा चुकी है।

स्कूलों में अच्छी गुणवत्ता वाला मीटिंग हाल बनवाएं
डीसी ने बैठक में विस्तृत रिपोर्ट लेने उपरान्त उपस्थित सभी संबधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि डी प्लान के तहत विकास कार्यों के लिए मिली राशि किसी भी सूरत में लैप्स नहीं होनी  चाहिए, वहीं जो विकास कार्य अभी प्रगति पर है उनको भी निर्धारित समयावधि में पूरा करवाएं ताकि आमजन को इनका लाभ मिल सके। डीसी यादव ने कहा कि सभी उपमंडल अधिकारी अपने ब्लॉक में विभिन्न स्कूलों में  एक अच्छी गुणवत्ता वाला मीटिंग हाल बनवाना सुनिश्चित करें। वहीं स्कूल में लाइब्रेरी अथवा साइंस पार्क जैसे इनोवेटिव आईडिया पर कार्य करते हुए डी प्लान की राशि को खर्च करें। इस अवसर पर गुरुग्राम के एडीसी विश्राम कुमार मीणा, गुरुग्राम की एसडीएम अंकिता चौधरी, पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार, बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव, नगराधीश दर्शन यादव, जिला योजना अधिकारी जय सिंह यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading