किसानों को खेती के सूक्ष्म सिचाई के लिए प्रोत्साहित करना: डीसी
किसानों को खेती के सूक्ष्म सिचाई के लिए प्रोत्साहित करना: डीसी
डीसी यादव पहुंचे फर्रूखनगर क्षेत्र के गांव पालड़ी और सुल्तानपुर
पीएम मोदी द्वारा पूर्व पीएम वाजपेयी के 95वें जन्मदिवस पर शुरूआत
जनसहयोग की भागीदारी के बगैर जल स्त्रोतों का संरक्षण संभव नहीं
फतह सिंह उजाला
पटौदी। डीसी निशांत कुमार यादव ने गुरूवार को खंड फर्रूखनगर में भूजल संरक्षण के लिए चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना अटल भूजल योजना के अंतर्गत गांव पालड़ी व सुल्तानपुर में जारी कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। इस दौरान सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता नवीन यादव, एसडीओ कुलदीप, अटल भूजल योजना से मिनी जैन, मिकाडा के एसडीओ आफताब व कनिष्ठ अभियंता मुकेश सहित डीआइपी टीम से अशोक कौशिक भी मौजूद रहे।
डीसी यादव ने सर्वप्रथम गांव पालड़ी में पहुँचकर वहां उपस्थित ग्रामीणों को अटल भूजल योजना के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में जल का स्तर काफी नीचे चला गया है, जिसके कारण कई भागों में जल संकट बना हुआ है। इसी कारण लोगों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के 95वें जन्मदिवस के अवसर पर दिल्ली में अटल भूजल योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के माध्यम से भूजल का प्रबंधन किया जाएगा। भूजल योजना का मुख्य उद्देश्य भूजल की मात्रा को बढ़ाना और किसानों को खेती के सूक्ष्म सिचाई के लिए प्रोत्साहित करना है। डीसी ने कहा कि जनसहयोग की भागीदारी के बगैर जल स्त्रोतों का संरक्षण संभव नहीं है। इसके लिए लोगों को आगे आना होगा।
बैठक में डीआइपी टीम से अशोक कौशिक ने बताया कि गुरुग्राम जिला में 165 गांवों में से 99 गांव रेड जोन में जहां जल स्तर 30 मीटर से भी नीचे चला गया है। ऐसे में जल संरक्षण के लिए हम सभी को सामूहिक रूप से प्रयास करने होंगे।
162 स्थानों पर वर्षा नापने के यंत्र लगाए
बैठक के बाद डीसी ने अटल भूजल योजना के तहत गांव की वाटर सप्लाई में लगाए गए फ्लो मीटर की प्रक्रिया व उसके उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी ली। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता नवीन यादव ने डीसी को बताया कि फ्लो मीटर के माध्यम से हम पता लगा सकते हैं कि एक लक्षित क्षेत्र में हम निर्धारित मात्रा से कितना अधिक पानी इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत गुरुग्राम जिला में पहले फेज में 159 ग्राम पंचायतों व दूसरे चरण में 45 पंचायतों में फ्लो मीटर लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिला में 162 स्थानों पर वर्षा नापने के यंत्र भी लगाए गए हैं। जिससे गुरुग्राम जिला की भौगोलिक स्थिति के अनुसार जल संरक्षण के लिए किए जा रहे उपायों में सहायता मिलेगी। डीसी यादव ने इसके उपरांत गांव सुल्तानपुर में सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत लगाए गए मिनी स्प्रिंकल सेट्स का भी निरीक्षण किया।
बीपीएल कॉलोनी में पानी व बिजली का अभाव
अटल भूजल योजना के तहत गांव पालड़ी में किए गए उपायों का जायजा लेने पहुँचे डीसी निशांत कुमार यादव को ग्रामीणों ने विभिन्न विकास योजनाओं का मांग पत्र भी सौंपा। जिसमें बताया गया कि गांव में बीपीएल कॉलोनी में पीने के पानी व बिजली की सुविधा का अभाव है। इसके साथ ही गांव में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी लगाने की जरूरत है।
स्कूल को अपग्रेड कराने का अनुरोध
वहीं गांव में कई परिवार ऐसे हैं जिनके आयुष्मान कार्ड नही बने है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में प्राथमिक विद्यालय के जीर्णाेद्धार का काम पूरा हो चुका है, लेकिन अभी फिनिशिंग का काम अधूरा है। इस दौरान ग्रामीणों ने डीसी से स्कूल को अपग्रेड कराने का भी अनुरोध किया। डीसी श्री यादव ने ग्रामीणों के मांग पत्र को स्वीकार करते हुए सभी समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। वहीं प्राथमिक स्कूल के जीर्णाेद्धार के बचे हुए काम को पूरा करने के लिए डिस्ट्रिक्ट प्लान से दो लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की।
Comments are closed.