डीसी और निगम कमिश्नर ने देखी शहर की सफाई व्यवस्था अधिकारियों को निर्देश
डीसी अजय कुमार व निगमायुक्त अशोक गर्ग सेक्टर 55, 56, 57 सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंचे
राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कचरा फेंकेने वाले स्थानों पर जर्सी बैरियर का सुझाव
गोल्फ कोर्स रोड पर झुग्गी हटाने के बाद पड़े कचरे- मलबे को हटाने के निर्देश
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम, 18 जनवरी। गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार और निगम कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग ने शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को नियमित बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी जमीन पर पड़ी कबाड़ गाड़ियों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। साथ ही, राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कचरा फेंके जाने वाले स्थानों पर जर्सी बैरियर लगाने का सुझाव दिया ताकि ड्रेन में कचरा जाने से रोका जा सके। अधिकारियों ने राजीव चौक, नाहरपुर रूपा, राष्ट्रीय राजमार्ग, हीरो होंडा चौक, सुभाष चौक, सोहना रोड, वाटिका चौक, बादशाहपुर, कादरपुर रोड, गोल्फ कोर्स रोड, सेक्टर 55, 56, 57 सहित आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर सफाई व्यवस्था की स्थिति जांची।
डीसी ने संबंधित अधिकारियों को खाली जमीन पर पड़े कचरे और मलबे को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रीन बेल्ट, फुटपाथ और अन्य सार्वजनिक स्थानों की सफाई सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने गोल्फ कोर्स रोड पर झुग्गी हटाने के बाद पड़े कचरे और मलबे को तुरंत हटाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। निगमायुक्त ने बताया यह निरीक्षण शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से किया गया। प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि वे सफाई बनाए रखने में सहयोग करें।
इस मौके पर संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव, कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल व संजीव कुमार, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेंद्र बिश्नोई व हर्ष चावला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे
Comments are closed.