Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

मुज़फ्फरनगर में तय कर दिए गए साप्ताहिक बाजार बंदी के दिन

25

मुज़फ्फरनगर में तय कर दिए गए साप्ताहिक बाजार बंदी के दिन

शहर के अन्य प्रतिष्ठान मंगलवार को बंद रहेंगे

चरथावल, जानसठ और भोकरहेड़ी के बाजार शनिवार को बंद रहेंगे।

TheLiveindia

मुजफ्फरनगर! डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने जिले के प्रमुख बाजारों की साप्ताहिक बंदी के दिन तय कर दिए हैं। शहर में नई मडी, पटेलनगर, नई बस्ती, कंबलवाला बाग, नवीन मंडी, रामबाग, भोपा रोड दक्षिणी, उत्तरी गांधी कॉलोनी बाजार की बंदी रविवार को रहेगी। शहर के अन्य प्रतिष्ठान मंगलवार को बंद रहेंगे। चरथावल, जानसठ और भोकरहेड़ी के बाजार शनिवार को बंद रहेंगे। सिसौली और पुरकाजी बृहस्पतिवार, शाहपुर रविवार, खतौली सोमवार, मीरापुर के बाजार शुक्रवार को बंद रहेंगे। बुढ़ाना में तहसील परिसर की दुकानें और कांधला रोड का बंदी दिवस रविवार, जबकि अन्य बाजार के लिए सोमवार का दिन तय किया गया है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading