ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शनों का समय बदला
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शनों का समय बदला
मथुरा-वृंदावन में हर दिन हजारों की संख्या में भक्त अपने आराध्य भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन-पूजन के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती सख्या की वजह से कभी-कभी भक्त दर्शन से वंचित रह जाते हैं। यदि आप वृंदावन जाना चाह रहे हैं, तो जान लें ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में ग्रीष्मकालीन सेवा शुरू हो गई है अर्थात दर्शनों का समय बदल गया है। ऐसे में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन का समय बदल गया है। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के पट सुबह 7:45 पर दर्शनार्थियों के लिए खुलेंगे । उसके बाद 7:55 पर सेवायतों द्वारा ठाकुर बांकेबिहारीजी की शृंगार आरती की जाएगी । दोपहर 11 बजे ठाकुरजी को राज भोग अर्पित किया जायेगा और 11:30 बजे पुन: ठाकुरजी के दर्शन भक्तों को प्राप्त होगा । 11:55 पर राज भोग आरती के साथ प्रात:कालीन दर्शन पूर्ण होगें। सायंकाल 5:30 बजे मंदिर के पट खुलेंगे ही भक्तों का सैलाब आराध्य के दर्शन करेगा । 8:30 बजे ठाकुरजी को शयन भोग अर्पित किया जायेगा । वहीं 9:05 बजे भक्तों को दर्शन देने के साथ 9:25 पर मंदिर के सेवायत गोस्वामियों द्वारा शयन भोग आरती आयोजित होगी
Comments are closed.