दैनिक यात्री ध्यान दें, दो और तीन सितंबर को कुछ ट्रेन का रूट डायवर्ट
दैनिक यात्री ध्यान दें, दो और तीन सितंबर को कुछ ट्रेन का रूट डायवर्ट
रेवाड़ी-पाटौदी-गुरुग्राम-दिल्ली की तरफ आवागमन करने वाली ट्रेन प्रभावित
खलीलपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक पुल संख्या 98ए पर होगा तकनीकी कार्य
जो और 3 सितंबर को कुछ ट्रेन रद्द और कुछ ट्रेन का रूट बदल दिया गया
सभी दैनिक और सामान्य यात्री ट्रेन का शेड्यूल देखकर ही घर से निकले
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम/ पटौदी/ रेवाड़ी। दिल्ली-रेवाड़ी रेल सेक्शन के खलीलपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक पुल संख्या 98ए पर तकनीकी कार्य चलते कुछ ट्रेन रद्द या मार्ग परिवर्तित रहेंगी। कुछ ट्रेन 2 सितंबर से 3 सितंबर के बीच में रद्द रहेगी जबकि कुछ गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी के अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान के अनुसार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए घर से निकलने से पहले सभी दैनिक यात्री और आम जनता ट्रेन का शिडयूल देखकर निकले।
02 सितंबर 2025 को रद्द रेलसेवायें
1.गाडी संख्या 22481, जोधपुर-दिल्ली सराय, 2.गाडी संख्या 19701, जयपुर-दिल्ली कैंट
3.गाडी संख्या 12458, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला , 4.गाडी संख्या 22996, जोधपुर-दिल्ली
5.गाडी संख्या 74001, दिल्ली-रेवाडी।
03 सितंबर 2025 को रद्द रेलसेवायें
1.गाडी संख्या 22482, दिल्ली सराय-जोधपुर रेलसेवा, 2.गाडी संख्या 19702, दिल्ली कैंट-जयपुर, 3.गाडी संख्या 22421, दिल्ली सराय-जोधपुर , 4.गाडी संख्या 22995, दिल्ली-जोधपुर
5.गाडी संख्या 54413, दिल्ली-रेवाडी, 6.गाडी संख्या 54414, रेवाडी- दिल्लीः, 7.गाडी संख्या 74004, रेवाडी- दिल्ली , 8.गाडी संख्या 54309, दिल्ली-हिसार।
04 सितंबर 2025 को रद्द रेलसेवायें 1.गाडी संख्या 54310, हिसार-दिल्ली,।
02 सितंबर 2025 को मार्ग परिवर्तित गाड़ियां
1.गाडी संख्या 19610, योगनगरी ऋषिकेश-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो दिनांक 02.09.25 को योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-पलवल-मथुरा-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा दिल्ली कैट, रेवाडी, अलवर व राजगढ स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
2.गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 02.09.25 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली शाहदरा ए पैनल- दिल्ली शाहदरा बी पैनल-हजरत निजामुद्दीन-पलवल-मथुरा-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा दिल्ली कैट, गुडगाँव, गढ़ी हरसरू, रेवाडी, खैरथल, अलवर व राजगढ स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
3.गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 02.09.25 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-पलवल-मथुरा-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा दिल्ली सराय, दिल्ली कैट, गुडगाँव, पटौदी रोड, रेवाडी, बावल, खैरथल, अलवर व राजगढ स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
4.गाडी संख्या 15623, जोधपुर-कामाख्या रेलसेवा जो दिनांक 02.09.25 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-हिसार-भिवानी बाईपास-रोहतक-शकूरबस्ती-दिल्ली होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा लोहारू, सतनाली, महेन्द्रगढ, रेवाडी, गुडगाँव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
5.गाडी संख्या 19031, साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा जो दिनांक 02.09.25 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-बांदीकुई-भरतपुर-मथुरा-पलवल-हजरत निजामुद्दीन-तिलकब्रिज-शकूरबस्ती- गाजियाबाद होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा अलवर, खैरथल, रेवाडी, पटौदी रोड, गुडगाँव, दिल्ली कैंट व दिल्ली स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
6.गाडी संख्या 14727, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज रेलसेवा जो दिनांक 02.09.25 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-हिसार-रोहतक-शकूरबस्ती- दयाबस्ती होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा हरपालू, रामपूरा बेरी, लोहारू, सतनाली, नैनवां, नांगल डिगरोता, महेन्द्रगढ, भोजावास, गुढ़ा खेमला, कनिनाखास, डहीना जैनाबाद, रेवाडी, कुंभावास मुंढलिया डाबडी, खलिलपुर, इच्छापुरी, पटौदी रोड, जटौला जोडी सांपका, ताजनगर, पाटली, गढी हरसरू, बसई धनकोट, गुडगाँव, बिजवासन, शाहबाद मोहम्मदपुर, पालम, दिल्ली कैंट व पटेलनगर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करंगी।
ट्रेन नंबर 54414 रेवाड़ी से 20 मिनट पहले चलेगी
रेवाड़ी से दिल्ली के लिए चलने वाली पैसेंजर गाड़ी संख्या 54414 के समय में परिवर्तन कर दिया गया है।अब यह गाड़ी रेवाड़ी से प्रातः 06 बजकर 45 मिनट पर चलेगी। इससे पूर्व यह गाड़ी रेवाड़ी से प्रातः 07 बजकर 05 मिनट पर चलती थी। दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड़ के अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान ने बताया कि गाड़ी संख्या 54414 दिल्ली तक पहुंचते पहुंचते एक घंटा तक लेट हो जाती थी। इस पैसेंजर गाड़ी को हरियाणा एक्सप्रेस, आश्रम सुपरफास्ट और रूणिचा एक्सप्रेस ट्रेनों द्वारा ओवरटेक करवा कर लेट कर दिया जाता था जिसके कारण दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड़ के अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान और सोमबीर मुद्गल द्वारा इस गाड़ी के समय में परिवर्तन कि मांग कि गईं थीं। योगिन्द्र चौहान के अनुसार अब गाड़ी 4 सितंबर से गाड़ी संख्या 54414 रेवाड़ी से प्रातः 06 बजकर 45 मिनट पर चलेगी। जबकि पटौदी रोड़ 07 बजकर 15 मिनट, गुड़गांव 07:55, दिल्ली कैंट 08:21 और पुरानी दिल्ली 9 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी। योगिन्द्र चौहान ने पैसेंजर गाड़ी में किए गए समय परिवर्तन के लिए सिनियर डि ओ एम विकास वत्स का हार्दिक आभार व्यक्त किया।