डेली का डोज 29 मार्च 2022
🇮🇳❄डेली का डोज 29 मार्च 2022
👇👇👇👇👇👇👇👇
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने किसे अगले 5 वर्ष के लिए एमडी एवं सीईओ नियुक्त किया है?
a. साइरस मिस्त्री
b. रतन टाटा
c. राजेश गोपीनाथन ✔️
d. इनमें से कोई नहीं - भेल (BHEL) के बोर्ड में निम्न में से किसने निदेशक विद्युत का पदभार ग्रहण कर लिया है?
a. उपिंदर मथारू ✔️
b. राहुल सचदेवा
c. अनिल अग्निहोत्री
d. मोहन अग्रवाल - टेस्ट रैंकिंग में निम्न में से कौन सा भारतीय खिलाड़ी नंबर 1 ऑलराउंडर बन गया है?
a. रविंद्र जडेजा ✔️
b. हार्दिक पंड्या
c. अक्षर पटेल
d. रविचंद्रन अश्विन - विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2021 के अनुसार लगातार चौथी बार दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी कौन बन गयी है?
a. टोक्यो
b. कोलंबो
c. काठमांडू
d. दिल्ली ✔️ - दिल्ली सरकार ने विधायक सौरभ भारद्वाज को किसका उपाध्यक्ष नियुक्त किया है?
a. दिल्ली बिजली बोर्ड
b. शिक्षा विभाग
c. दिल्ली जल बोर्ड ✔️
d. इनमें से कोई नहीं - भारत की किस महिला अर्थशास्त्री को यूएन उच्चस्तरीय बोर्ड में शामिल किया गया है?
a. गीता गोपीनाथ
b. जयति घोष ✔️
c. बीना अग्रवाल
d. देवकी जैन - एशियाई क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष जय शाह का कार्यकाल कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है?
a. 3 वर्ष
b. 2 वर्ष
c. 1 वर्ष ✔️
d. 4 वर्ष - भारत में नेपाल के नए राजदूत के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. राहुल अग्निहोत्री
b. प्रमोद मल्होत्रा
c. दीपक त्यागी
d. शंकर प्रसाद शर्मा ✔️
उत्तर-👇🇮🇳
Related Posts
- c. राजेश गोपीनाथन
आईटी प्रमुख, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) के बोर्ड ने राजेश गोपीनाथन को कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में पांच साल के लिए फिर से नियुक्त करने की घोषणा की है. उनका दूसरा कार्यकाल 21 फरवरी 2022 से शुरू होकर 20 फरवरी 2027 तक रहेगा. राजेश गोपीनाथन को पहली बार 2017 में टीसीएस के सीईओ और एमडी के रूप में नियुक्त किया गया था. - a. उपिंदर मथारू
भेल (BHEL) के बोर्ड में उपिंदर मथारू ने निदेशक विद्युत का पदभार ग्रहण कर लिया है. इससे पहले, वे कार्यकारी निदेशक के रूप में भेल के विद्युत क्षेत्र पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख थे. वे थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटियाला से 1984 बैच के मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्नातक हैं. वे ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) से प्रमाणित ऊर्जा प्रबंधक और लेखा परीक्षक होने के अलावा बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (मार्केटिंग) में स्नातकोत्तर डिग्री रखते हैं. - a. रविंद्र जडेजा
ICC Test Rankings में भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर से नंबर वन ऑलराउंडर की कुर्सी हासिल कर ली है. टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग में वेस्टइंडीज के दिग्गज जेसन होल्डर को पीछे छोड़ते हुए रविंद्र जडेजा फिर से नंबर वन बन गए हैं. वहीं, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजी की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को नुकसान हुआ, जबकि पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने लंबी छलांग लगाकर टॉप 5 में जगह बना ली है. - d. दिल्ली
भारत की राजधानी दिल्ली लगातार चौथे साल दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी रही. यही नहीं, दुनिया के 50 सबसे प्रदूषित शहरों में से 35 भारतीय शहर हैं. 2021 की विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट में लगातार चौथे वर्ष नई दिल्ली को दुनिया में सबसे प्रदूषित राजधानी शहर (और चौथा सबसे प्रदूषित शहर) के रूप में दर्शाया गया है. इसके बाद बांग्लादेश में ढाका, चाड में एन’जामेना, ताजिकिस्तान में दुशांबे और ओमान में मस्कट का स्थान है. - c. दिल्ली जल बोर्ड
दिल्ली सरकार ने विधायक सौरभ भारद्वाज को दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया. वे ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वर्ष 2013 में अरविंद केजरीवाल की 49 दिन की सरकार में वह मंत्री रह चुके हैं. उनकी नियुक्ति राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राघव चड्ढा के स्थान पर की है. - b. जयति घोष
भारतीय विकास अर्थशास्त्री जयति घोष को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरस ने प्रभावी बहुपक्षवाद पर एक नए उच्च स्तरीय सलाहकार बोर्ड में नियुक्त किया है. घोष यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाच्युसेट्स एमहर्स्ट में प्रोफेसर हैं. वे पहले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज में आर्थिक अध्ययन और योजना केंद्र की अध्यक्ष व अर्थशास्त्र की प्रोफेसर रह चुकी हैं. - c. 1 वर्ष
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने सर्वसम्मति से अपने अध्यक्ष जय शाह का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है. 19 मार्च, 2022 को एसीसी की वार्षिक आम बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया. जय शाह 2019 से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव हैं. शाह को पहली बार जनवरी 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन (Nazmul Hassan) की जगह एसीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. - d. शंकर प्रसाद शर्मा
नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने अर्थशास्त्री डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा को भारत में राजदूत नियुक्त किया है. डॉ. शर्मा अमेरिका में नेपाल के राजदूत रह चुके हैं. उन्होंने 2002 और 2006 के बीच राष्ट्रीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है. वरिष्ठ अर्थशास्त्री डॉ. शर्मा ने वित्त मंत्रालय में मुख्य सलाहकार के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं. वे हवाई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र से पीएचडी हैं.
Comments are closed.