Daily Current Affairs
Daily Current Affairs | 27-02-2023
1-Seattle City became the first US city to ban caste discrimination on February 21, and the first in the world to pass such a law outside South Asia.
- सिएटल सिटी 21 फरवरी को जातिगत भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला अमेरिकी शहर बन गया और दक्षिण एशिया के बाहर इस तरह का कानून पारित करने वाला दुनिया का पहला शहर बन गया।
2-Kotak Mahindra Bank Ltd (KMBL) launched an integrated banking portal named ‘Kotak fyn’, to provide inclusive digital banking and value-added services to its business banking and corporate clients.
- कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड (KMBL) ने अपने व्यावसायिक बैंकिंग और कॉर्पोरेट ग्राहकों को समावेशी डिजिटल बैंकिंग और मूल्य वर्धित सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘कोटक फ़ाइन’ नाम से एक एकीकृत बैंकिंग पोर्टल लॉन्च किया।
3-Uber signed an MoU with Tata Motors, India’s leading carmaker, to bring 25,000 electric vehicles onto the platform. The agreement between Uber and Tata Motors is the largest EV commitment yet between an automaker and a ridesharing platform in India.
- उबर ने प्लेटफॉर्म पर 25,000 इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने के लिए भारत की अग्रणी कार निर्माता टाटा मोटर्स के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। उबर और टाटा मोटर्स के बीच समझौता भारत में एक वाहन निर्माता और एक राइडशेयरिंग प्लेटफॉर्म के बीच अब तक की सबसे बड़ी ईवी प्रतिबद्धता है।
4-Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana (PMKISAN) completed 4 years. It was launched by Prime Minister Modi on February 24, 2019 to meet the financial needs of land holding farmers.
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMKISAN) के 4 साल पूरे हो गए हैं। भूमि धारक किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए 24 फरवरी, 2019 को प्रधान मंत्री मोदी द्वारा इसे लॉन्च किया गया था।
5-Prime Minister Narendra Modi has inaugurated ‘Barisu Kannada Dim Dimava’ cultural festival at Talkatora Stadium, New Delhi.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘बरिसू कन्नड़ दिम दिमावा’ सांस्कृतिक उत्सव का उद्घाटन किया।
6-Union Agriculture and Farmers Welfare Minister Narendra Singh Tomarhas inaugurated the four-day National Horticulture Fair in Bengaluru, Karnataka.
- केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कर्नाटक के बेंगलुरु में चार दिवसीय राष्ट्रीय बागवानी मेले का उद्घाटन किया।
7-Noted classical singer, Pt Prem Kumar Mallick has been selected for the prestigious Sangeet Natak Akademi Awards for 2019.
- प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पं प्रेम कुमार मल्लिक को 2019 के प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया है।
8-BCCI secretary, Jay Shah has informed that the TATA Group has bagged the title rights for the Women’s Premier League (WPL) 2023.
- बीसीसीआई सचिव, जय शाह ने सूचित किया है कि टाटा समूह ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 के शीर्षक अधिकार हासिल कर लिए हैं।
9-Comptroller and Auditor General (CAG) Girish Chandra Murmu has been selected as the External Auditor of the International Labour Organization (ILO) in Geneva.
- नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) गिरीश चंद्र मुर्मू को जिनेवा में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के बाहरी लेखा परीक्षक के रूप में चुना गया है।
10-Chairman of JSW Group Sajjan Jindal was honored with the EY Entrepreneur of the Year Award 2022.
- JSW ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को EY एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया।
11-The New Delhi World Book Fair will be started at Pragati Maidan in New Delhi from 25th February to 5th March 2023
- नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 25 फरवरी से 5 मार्च 2023 तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू होगा
- हाल ही में किस शहर में अखिल भारतीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है ?
🔶 नई दिल्ली। 2- हाल ही में किस देश के सरजिओ रामोस ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास की घोषणा की है?
🔶 स्पेन। 3- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने कितने वर्ष बाद यूक्रेन छोड़ने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
🔶 1 वर्ष। 4- हाल ही में किसे जिनेवा में ILO के वहा महालेखा परीक्षक के रूप में चुना गया है?
🔶 गिरीश चंद्र मुरमू। 5- हाल ही में IAF ने किस नाम से स्वदेशी डेटा लिंक संचार विकसित किया है?
🔶 वायु लिंक।
6- हाल ही में केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस कब मनाया गया है?
🔶 24 फरवरी ।
▪️उद्देश्य – इस दिवस को देश के प्रति उत्पाद सीमा शुल्क बोर्ड सेवा में योगदान देने के लिए।*
7- हाल ही में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) कहां अपना 84वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित करेगा?
🔶 छत्तीसगढ़।
8- हाल ही में किस देश ने फंसे हुए यात्रियों को वापस लाने के लिए “सोयूज” अंतरिक्ष यान लॉन्च किया है?
🔶 रूस।
9- हाल ही में भारत और किस देश के बीच 7वीं वार्षिक रक्षा वार्ता आयोजित की गई है?
🔶 श्रीलंका।
10- हाल ही में किस राज्य सरकार ने “अमृत नगरोथान” योजना की घोषणा की है?
🔶 कर्नाटक।
11- हाल ही में पूर्व जस्टिस अब्दुल नजीर ने किस राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है?
🔶 आंध्र प्रदेश।
- हाल ही में रुद्राक्ष पाटिल ने ISSF विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल में कौन सा पदक जीता है?
🔶 स्वर्ण पदक।
Q.1. हाल ही में बिल गेट्स ने कितने मिलियन डॉलर में ‘हेनेकेन होल्डिंग एनवी’ में हिस्सेदारी खरीदी है ?
- Ans. 902
Q.2. हाल ही में विश्व बैंक ने किस देश को 2.5 अरब डॉलर की अतरिक्त सहायता देने की घोषणा की है ??
- यूक्रेन
Q.3. हाल ही में कहाँ तीन दिवसीय ‘एलोरा अजंता अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव’ शुरू हुआ है ?
- औरंगाबाद
Q.4. हाल ही में कहाँ विश्व पुस्तक मेला 2023 आयोजित किया जाएगा ?
- नई दिल्ली
Q.5. हाल ही में कौनसा देश जलवायु के लिए कृषि नवाचार मिशन में शामिल हुआ है ?
- भारत
Q.6. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ ‘बारिसु कन्नड़ दिमावा’ महोत्सव का उद्घाटन किया है ?
- नई दिल्ली
Q. 7. हाल ही में किसने डायरेक्टर जनरल क्वालिटी एश्योरेंस का संभाला है ?
- आर एस रीन
Q.8. हाल ही में भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को रोकने के लिए किस राज्य की विधान सभा ने विधेयक पारित किया है ?
- गुजरात
Q.9. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने कहाँ ‘कोल जनजाति महाकुंभ’ को संबोधित किया है ?
- सतना
Q.10. हाल ही में मैनहोल साफ़ करने के लिए ‘रोबोटिक स्कैवेंजर्स’ का उपयोग करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?
- केरल
Q.11. हाल ही में FATF ने किस देश की सदस्यता रद्द की है ?
- रूस
Q.12. हाल ही में किसे ‘बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन’ का अवार्ड मिला है ?
- जम्मू कश्मीर
Q.13. हाल ही में किस देश ने संचार उपग्रह झोंगशिंग- 26 का प्रक्षेपण किया है ?
- चीन
Q.14. हाल ही में किस देश ने 442 मिलियन डॉलर के अडानी विंड पॉवर प्लांट को मंजूरी दी है ?
- श्रीलंका
Q.15. हाल ही में Infosys ने उद्यम क्लाउड एडॉप्शन को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ सहयोग किया है ?
- माइक्रोसॉफ्ट
- ‘अहमदाबाद-दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस’ का नाम बदलकर क्या किया गया हैं?- अक्षरधाम एक्सप्रेस
- What has been renamed as ‘Ahmedabad-Delhi Sampark Kranti Express’?*
- Akshardham Express
- किस राज्य के ‘मियां का बड़ा’ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘महेश नगर हॉल्ट’ कर दिया गया हैं?- राजस्थान
- Which state’s ‘Mian Ka Bada’ railway station has been renamed as ‘Mahesh Nagar Halt’?
– Rajasthan
- देश में छह रेलवे स्टेशनों पर हवा से पानी बनाने की मशीनें लगेंगी, इस मशीन का नाम क्या हैं?- मेघदूत
- Machines to make water from air will be installed at six railway stations in the country, what is the name of this machine?
- Meghdoot
- किस राज्य में भारत के सबसे पूर्वी सैन्य गैरीसन का नाम जनरल विपिन रावत के नाम पर रखा गया है?- अरूणाचल प्रदेश
- In which state India’s easternmost military garrison has been named after General Bipin Rawat?
– Arunachal Pradesh
- बीआरओ में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी कौन बन गई है?- सुरभि जखमोला
- Who has become the first woman officer to be posted in BRO?
- Surbhi Jakhmola
- संयुक्त राष्ट्र के 28वें जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP28) के लिए अध्यक्ष के तौर पर नामित किया गया है?- सुल्तान अहमद अल जाबेर
- Who has been nominated as the President for the 28th United Nations Climate Change Conference (COP28)?
- Sultan Ahmed Al Jaber
- जातिगत भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला अमेरिकी शहर कौन सा है- सिएटल
- Which is the first American city to ban caste discrimination
– Seattle
- देश में पहली बार सीआरपीएफ में आईजी पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला कौन बन गई है?- सीमा धुंडिया
- Who has become the first woman to be appointed as IG in CRPF for the first time in the country?
- Seema Dhundia
- अंग्रेजी शासन में कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था- बिहार
- Which area was famous for opium production during the British rule
– Bihar
- 18वीं सदी में बंगाल में वस्त्र उद्योग के पतन का क्या कारण था- ब्रिटेन को निर्यात करने वाले माल पर उच्च तटकर
- What was the reason for the decline of the textile industry in Bengal in the 18th century
– High customs duties on goods exported to Britain
- नील कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक ‘नील दर्पण’ के लेखक कौन थे- दीनबंधु मित्र
- Who was the author of the book ‘Neel Darpan’ written on the plight of indigo farmers
– Deenbandhu Mitra
- अंग्रेजों द्वारा प्रथम कहवा बागान कहाँ लगाए गए- वायनाडा जनपद में
- Where were the first coffee plantations planted by the British
– in Wayanad district
- भारत में अंग्रेजों के समय प्रथम जनगणना किसके कार्यकाल में हुई- लॉर्ड मेयो के
- During whose tenure the first census was done during the British rule in India
- Lord Mayo
- सर टॉमस मुनरो किस भूराजस्व बंदोबस्त से संबंधित हैं- रैयतवाड़ी बंदोबस्त
- Sir Thomas Munro is related to which land revenue settlement
– Ryotwari settlement
- केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किस शहर में इंडिया वॉटर इम्पैक्ट समिट के 7वें संस्करण का उद्घाटन किया है?- नई दिल्ली
- Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat has inaugurated the 7th edition of India Water Impact Summit in which city?
– New Delhi
- किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘ग्लोबल सिटी अभियान’ की शुरूआत की हैं?- उत्तर प्रदेश
- Which state government has recently launched the ‘Global City Campaign’?
– Uttar Pradesh
- केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा किस शहर में 10 से 12 अप्रैल 2023 को पहले ग्लोबल टूरिज्म इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा?- नई दिल्ली
- In which city the first Global Tourism Investors Summit will be organized by the Union Ministry of Tourism from 10 to 12 April 2023?
– New Delhi
- भारत सरकार द्वारा किस शहर में दो दिवसीय ‘वायस ऑफ़ ग्लोबल साउथ शिखर’ सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं?- नई दिल्ली
- In which city the two-day ‘Voice of Global South Summit’ conference has been organized by the Government of India?
– New Delhi
- Sordid किस राज्य सरकार ने ’ट्रीज आउटसाइड फॉरेस्ट इन इंडिया’ कार्यक्रम शुरू किया हैं?- हरियाणा
- Which state government has started ‘Trees Outside Forest in India’ program?
– Haryana
- भारतीय मूल की विज्ञान शिक्षका वीना नायर को माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान शिक्षण में उत्कृष्टता के लिए किस देश में 2022 का प्रधानमंत्री पुरस्कार मिला है?- ऑस्ट्रेलिया
- Indian-origin science teacher Veena Nair has received the 2022 Prime Minister’s Award for Excellence in Science Teaching in Secondary Schools in which country?
– Australia
प्रश्न 1. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
- उत्तर – प्रधानमंत्री
प्रश्न 2. आईने अकबरी का लेखक कौन था ?
- उत्तर – अबुल फजल
प्रश्न 3. होपमेन कप किस खेल से सम्बंधित है ?
- उत्तर – टेनिस
प्रश्न 4. देशबंधु के नाम से कौन जाने जाते है ?
- उत्तर – चितरंजन दास
प्रश्न 5. अशोक चक्र मे कितनी तिलिया होती है?
- उत्तर – 24
प्रश्न 6. भारत मे सबसे पहली फिल्म कौन-सी बनी?
- उत्तर – राजा हरिश्चन्द्र
प्रश्न 7. सबसे छोटी हड्डी कौन-सी है ?
- उत्तर – स्टेपिज़
प्रश्न 8. सबसे बड़ी हड्डी कौन-सी है ?
- उत्तर – फीमर (जांघ की हड्डी)
प्रश्न 9. मानव शरीर में कितनी पेशियाँ है ?
- उत्तर – 639
प्रश्न 10. लाल रक्त कणिका (RBC) का जीवनकाल कितना होता है ?
- उत्तर – 120 दिन
- किसे अमूल का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?- शामलभाई बी पटेल
- Who has been appointed as the new chairman of Amul?
- Shamalbhai B Patel
- किसे हाल ही में IIM अहमदाबाद के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?- भरत भास्कर
- Who has recently been appointed as the director of IIM Ahmedabad?
- Bharat Bhaskar
- किसे स्टारबक्स का सीईओ नियुक्त किया गया हैं- लक्ष्मण नरसिम्हन
- Who has been appointed as the CEO of Starbucks
– Laxman Narasimhan
- किसे शूटिंग विश्वकप 2023 के प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया हैं?- ए.के. सीकरी
- Who has been appointed as the administrator of Shooting World Cup 2023?
- A.K. Sikri
- भारत में टेलीग्राफ लाइन किसके द्वारा शुरू की गई- कलकत्ता व आगरा,लॉर्ड डलहौजी
- By whom was the telegraph line started in India
– Calcutta and Agra, Lord Dalhousie
- भारत में पहली सूती वस्त्र मिल कहाँ स्थापित की गई- मुंबई
- Where was the first cotton textile mill established in India
– Mumbai
- भारत में अंग्रेजों की लूट किस महत्वपूर्ण घटना के बाद शुरू हुई- प्लासी के युद्ध के बाद
- After which important event did the loot of the British in India begin
– after the Battle of Plassey
- भारत में ब्रिटिश भू-राजस्व प्रणाली का अधिक लाभ किसे प्राप्त हुआ
- जमींदार
Who got more benefit of British land revenue system in India
- Zamindar
- किसके द्वारा बंगाल व बिहार में स्थाई बंदोबस्त का शुभारम्भ किया गया- लॉर्ड कॉर्नवालिस
- By whom the permanent settlement was started in Bengal and Bihar
– Lord Cornwallis
- रैयतवाडत्री व्यवस्था कब लागू की गई- 1820 ई.
- When was the Ryotwadtri system implemented
– 1820 AD.
- पहली बार औपचारिक रूप से महालवाड़ी प्रथा कब लागू की गई- 1822 ई.
- When was the Mahalwadi system formally implemented for the first time
– 1822 AD
- किसे 52वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा? – आशा पारेख
- Who will be honored with the 52nd Dadasaheb Phalke Award?
– Asha Parekh
- किस शहर में इंडियन नेशनल कार्टोग्राफिक एसोसिएशन की 42वीं अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस का उद्घाटन किया गया हैं?- देहरादून
- In which city the 42nd International Congress of the Indian National Cartographic Association has been inaugurated?
– Dehradun
- संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन ने किस शहार में अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया हैं?- रोम
- The Food and Agriculture Organization of the United Nations has organized the opening ceremony of the International Year of Millets 2023 in which city?
– Rome
- यूरोपीय संघ ने कहाँ प्रथम उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र का उद्घाटन किया है?- स्वीडन
- Where has the European Union inaugurated the first satellite launch center?
– Sweden
- केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किस रेलवे स्टेशन पर भारत के पहले एल्युमिनियम फ्रेट रेक का उद्घाटन किया हैं?- भुवनेश्वर
- Union Railway Minister Ashwini Vaishnav has inaugurated India’s first aluminum freight rake at which railway station?
– Bhubaneswar
- किस राज्य सरकार ने ‘प्रसून जोशी’ को अपना ब्रांड अम्बेस्डर नियुक्त किया है- उत्तराखंड
- Which state government has appointed ‘Prasoon Joshi’ as its brand ambassador
– Uttarakhand
- भारत निर्वाचन आयोग ने हाल ही में किसे अपना ‘नेशनल आइकॉन’ घोषित किया है?- पंकज त्रिपाठी
- Election Commission of India has recently declared whom as its ‘National Icon’?
- Pankaj Tripathi
- किसे ने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के रूप में पदभार ग्रहण किया है?- नरेश लालवानी
- Who has taken over as the General Manager of Central Railway?
- Naresh Lalwani
- किस को राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया हैं?- राजीव लक्ष्मण करंदीकर
- Who has been named as the chairman of the National Statistical Commission?
- Rajeev Laxman Karandikar
- किसे टाटा ट्रस्ट के नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया हैं ?- सिद्धार्थ शर्मा
- Who has been appointed as the new CEO of Tata Trusts?
- Siddharth Sharma
Comments are closed.