लगातार भारी बरसात के कारण चौपट हुई फसलें
लगातार भारी बरसात के कारण चौपट हुई फसलें
गिरदावरी के लिए सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन
किसानों की ज्वार, बाजरा एवं कपास की फसल नष्ट
फतह सिंह उजाला
पटौदी। क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात ने खेतिहर किसानों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। अतिवृष्टि के कारण कई क्षेत्रों में तैयार फसलों के नुकसान होने के समाचार मिल रहे हैं। इन सभी के बीच किसानों को नुक्सान की भरपाई करवाने के लिए गिरदावरी की मांग ज़ोरशोर तरीके से उठने लगी है।
किसानों ने गिरदावरी करवाकर नुक्सान की भरपाई करवाने की सरकार से मांग उठानी शुरू कर दी है। इसी कडी में सोमवार को किसान नेता राव मानसिह की अगुवाई में इलाके के किसानों ने खराब हुई फसलों की गिरदावरी को लेकर तहसीलदार सज्जन सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। किसान नेता राव मानसिह ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण इलाके के किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों की ज्वार, बाजरा एवं कपास की फसल बिल्कुल नष्ट हो चुकी है। राज्य सरकार तुरंत गिरदावरी करवाकर किसानों को पर्याप्त मुआवजा देकर आर्थिक संबल प्रदान करे। इस मौके पर जगदीश सरपंच जमालपुर, सतनारायण, ईश्वर सिंह, रामचंद्र, अनिल, महावीर, सतबीर यादव आदि किसान मौजूद रहे।
Comments are closed.