Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

रेगिस्तान में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से फसले तबाह

19

रेगिस्तान में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से फसले तबाह:मंत्री हेमाराम चौधरी उतरे फिल्ड में, देखी फसलें, पैरवी कर दिलाएंगे मुआवजा

बाड़मेर 08 मार्च मंत्री हेमाराम चौधरी किसानों के साथ पहुंचे फसलें नुकसान का जायजा लेने, ट्वीट कर कहा कि अधिकांश किसानों के शत-प्रतिशत नुकसान हुआ है। पैरवी कर दिलाया जाएगा उचित मुआवजा।

बाड़मेर में लगातार हो रही बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसले चौपट हो रही है। मंगलवार को दोपहर बाद शुरू हुई तेज आंधी के साथ बारिश व ओलावृष्टि का दौर देर रात तक चलता रहा। जिले के शिव, बायतु, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी इलाके के कई गांवो में तेज बारिश और ओले गिरे है। रात भर आसमान में बिजली चमकी, कई जगह पर बिजली गिरने से मवेशियों की मौत भी हुई है। किसानों की पकी पकाई फसलें चौपट हो गई है। कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने धरातल पर जाकर फसलों को देखा और जल्द ही राहत दिलाने का भरोसा दिया। वहीं, जिले के विधायक मेवाराम जैन, हरीश चौधरी, पदमाराम मेघवाल ने सीएम से किसानों को राहत पहुंचाने की मांग की है।

खेतों में भरा पानी, फसलें होने लगी तबाह।
खेतों में भरा पानी, फसलें होने लगी तबाह।
दरअसल, बीते चार दिनों में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की रबी की फसलों को चौपट कर दिया है। मंगलवार को दोपहर के समय अचानक आसमान काले बादल छाए गए। शिव व बायतु हिस्से के कई गांवो में शुरू हुई बारिश बाड़मेर शहर, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी इलाके में रातभर में बारिश का दौर चलता रहा। इस दौरान कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई तो कई जगहों पर ओले भी गिरे है। शिव इलाके में भीयाड़, कानासर, काश्मीर, रामदेरिया जोरानाडा, नागड़दा, बलाई, पोषाल मोखाब, कायम की बस्ती, भीयाड़, रातड़ी सहित कई गांवो में बारिश हुई है। अधिकांश गांवो में फसलों को नुकसान हुआ है। कोटड़ा गांव में खेतों में पानी भर गया। इससे किसानों की पकी पकाई फसलें जमींदोज हो गई है।

तेज हवा के साथ बारिश ने फसलों को किया जमींदोज।
तेज हवा के साथ बारिश ने फसलों को किया जमींदोज।
धोरीमन्ना व गुड़ामालानी हिस्से में लगातार बेमौसम बारिश

शनिवार को शुरू हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि का दौर लगातार जारी है। होली के दिन सोमवार को धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, चौहटन, धनाऊ, सेड़वा इलाके में कई तेज बारिश कई ओलावृष्टि हुई। वहीं मंगलवार धुलड़ी की रात में धोरीमन्ना व गुड़ामालानी, रामजी की गोल, डबोई, बोर चारणान, पिपराली, रोली, बांटा में तेज हवा के साथ बारिश हुई। खेतों में खड़ी व काटी फसलें नष्ट हो गई। किसान बारिश के आगे बेबस नजर आए और आखों के सामने पकी फसलें जमींदोज हो गई है। तेज बारिश व ओलावृष्टि हिस्से में 70-80 फीसदी नुकसान की आंशका जताई जा रही है।

मंत्री हेमाराम चौधरी किसानों के साथ खेतों में पहुचे और धरात पर फसल नुकसान को देखा।
मंत्री हेमाराम चौधरी किसानों के साथ खेतों में पहुचे और धरात पर फसल नुकसान को देखा।
किसान बोले- स्पेशल पैकेज जारी करें सरकार

किसानों का कहना है कि बार-बार मौसम बदलने के साथ बेमौसम बारिश हो रही है। कई हिस्से में तेज हवा के साथ बारिश हुई है। कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है। भगवान तो हमसे रूठ गया है। अब उम्मीद सरकार से रही है। सरकार जल्द गिरदावरी करवाकर स्पेशल पैकेज की घोषणा करें।

बीती रात को शिव इलाके में हुई बारिश के बाद खेतों में भरा पानी।
बीती रात को शिव इलाके में हुई बारिश के बाद खेतों में भरा पानी।
विधायकों ने सीएम से गिरदावरी करवाकर मुआवजे की मांग

जिले में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से हुए नुकसान के बाद जिले के विधायकों ने सीएम से स्पेशल गिरदावरी करवाने और मुआवजे देकर राहत पहुंचाने की मांग की है। वहीं, मंत्री हेमाराम चौधरी किसानों के साथ ने धरातल पर जाकर फसलों को देखा और ट्वीट कर कहा कि ज्यादातर किसानों की फसलें शत-प्रतिशत नुकसान हुआ है। सीएम अशोक गहलोत प्राथमिकता से निर्णय लेकर उच्च अधिकारियों को निर्देशित कर किसानों को हुए नुकसान का आंकलन कर शत-प्रतिशत मुआवजे की राशि प्रदान कर किसानों को राहत देवें। वहीं पूर्व मंत्री हरीश चौधरी, गो सेवा आयोग अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन और पदमाराम मेघवाल ने भी ट्वीट कर सीएम अशोक से किसानो को राहत पहुंचाने की मांग की है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading