खेलो गुरुग्राम’ प्रोग्राम के तहत गांव बोहड़ाकलां में क्रिकेट मैच आयोजित
खेलो गुरुग्राम’ प्रोग्राम के तहत गांव बोहड़ाकलां में क्रिकेट मैच आयोजित
गुरुग्राम पुलिस द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कर नशा मुक्ति का संदेश
इस दौरान ‘नशा है विनाश, खेलों से है विकास’ के नारे भी लगाए गए
फतह सिंह उजाला
बोहड़ाकलां / पटौदी 18 जनवरी । विकास कुमार अरोड़ा , पुलिस आयुक्त गुरुग्राम के आदेशानुसार ‘खेलो गुरुग्राम’ कार्यक्रम के तहत गांव बोहड़ा कलां में गुरुग्राम पुलिस द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेल प्रतियोगिता को माध्यम बनाकर लोगों/युवाओं को एकत्रित करके उन्हें खेलों की महत्वता, नशा ना करने/नशा मुक्ति, यातायात नियमों का पालन करना व विभिन्न प्रकार के साईबर अपराधों/अपराधियों की पहचान व उनसे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करना था।
मनबीर IPS, पुलिस उपायुक्त मानेसर, गुरुग्राम के दिशा-निर्देशन में निरीक्षक अरविंद, प्रबंधक थाना बिलासपुर, गुरुग्राम ने गांव के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया तथा नशे से दूर रहने की अपील की। इस दौरान उन्होंने ‘नशा है विनाश, खेलों से है विकास’* नारे के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। उपरोक्त प्रतियोगिता के दौरान मौजूद लोगों को गुरुग्राम पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार से होने वाले साईबर अपराधों/अपराधियों की पहचान, बचाव, उनके निवारण, महिला/बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों से बचाव/ निवारण, नशा मुक्ति व नशे के आदि लोगों के पुनर्वास, यातायत नियमों की नियमित रूप से पालना तथा खेलों का जीवन में महत्व इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने व विभिन्न प्रकार के अपराधों से उनका बचाव करने के उद्देश्य से समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर जिसके तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम/इवेंट, खेल प्रतियोगिताएं, साईकिल रैली व मैराथन इत्यादि अयोजित की जाती है और गुरुग्राम पुलिस के ये आयोजन लोगों के आकर्षण का केंद्र बनते है तथा लोग इनमें बढ़ चढ़कर भाग लेते है, इसी दौरान एकत्रित लोगों को गुरुग्राम द्वारा विभिन्न प्रकार के अपराधों व उनके बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जाता है।
Comments are closed.