सनकी युवक ने पूरे परिवार पर चापड़ से किया हमला, मां-बहन की मौत, पुलिस पर फेंकी एसिड की बोतलें
सनकी युवक ने पूरे परिवार पर चापड़ से किया हमला, मां-बहन की मौत, पुलिस पर फेंकी एसिड की बोतलें
प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. करेली इलाके में बुधवार को एक सनकी युवक ने अपने ही परिवार के लोगों पर चापड़ से हमला कर दिया. इस हमले में युवक की मां और बहन की मौत हो गई. जबकि उसके पिता, भाई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर युवक ने खुद को आग लगाने की कोशिश की. पुलिस ने बचाने की कोशिश की तो सनकी टीम पर तेजाब भरी बोतलों से हमला कर दिया. सूचना पर फायर ब्रिगेड टीम के पहुंचने पर पुलिस ने पानी की बौछार कर युवक को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक करेली थाना क्षेत्र मार्केट 12 निवासी मोहम्मद कादिर कानूनगो के पद से रिटायर हो चुके हैं. वह पत्नी अनीशा बेगम, बेटी नूरी, बेटा आजम और आरिफ के साथ रहते हैं. बुधवार को प्रापर्टी के विवाद को लेकर आरिफ ने भाई आजम और उसके परिवार को मारपीट कर एक कमरे में बंद कर घर में आग लगा दी. इसके बाद उसने अपनी मां पर चापड़ से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. बहन नूरी के चीखने चिल्लाने पर आरिफ ने उस पर भी चापड़ से हमला कर दिया. इस हमले में बहन की भी मौत हो गई. बेटी को बचाने पहुंचे पिता पर भी आरिफ ने चापड़ से हमला कर दिया. इस दौरान वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस को देखते ही युवक अपने आप को कमरे में बंद कर आग लगाने की कोशिश करने लगा. पुलिस द्वारा गेट खुलवाने के दौरान युवक ने पुलिस टीम पर तेजाब भरी बोतल फेंकना शुरू कर दिया. इस हमले से पुलिस ने खुद को बचाते हुए फायर ब्रिगेड और उच्चाधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई. साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने आरोपी युवक पर पानी की बौछार कर दबोच लिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में घर से एसिड की बोतलें बरामद हुई हैं. इससे प्रतीत होता है कि यह पूरी घटना पहले से ही प्लानिंग की हुई थी. वहीं, स्थानीय युवक मुरली ने बताया कि हमले से मौके पर आतंकी हमले की तरह यहां की स्थिति बन गई थी. लोग चारों तरफ चीखते-पुकारते भाग रहे थे. पुलिस के आने के बाद पूरा इलाके में दहशत का माहौल बन गया था. हालांकि मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि करेली इलाके के एक सनकी युवक ने अपने ही परिवार पर चापड़ से हमला कर दिया. इस हमले में आरोपी युवक की मां अनीशा बेगम और बहन नूरी की मौत हो गई है. इस हमले में आरोपी युवक के पिता, भाई और एक बच्चे की हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है. युवक के हमले में 2 पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं. करेली के पूर्व पार्षद नफीस ने बताया कि आरोपी युवक परिवार और पुलिस टीम पर आतंकवादी जैसे हमला कर रहा था. युवक के इस तरह के हमले से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी.
Comments are closed.