सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्रेम में गोली चलाकर युवती की कर दी हत्या
Murder in Dhar: सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्रेम में गोली चलाकर युवती की कर दी हत्या
धार। शहर के बसंत विहार कालोनी में बुधवार सुबह 11:30 बजे सनसनी वारदात के तहत एक युवक ने बाइक पर सवार होकर युवती के पास जाकर तीन गोली दाग दी। इसमें मौके पर ही युवती की मौत हो गई इस पूरी घटनाक्रम में यह बात सामने आई है कि एक तरफा प्रेम के चलते सिरफिरे आशिक ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने22 वर्षीय दीपक पिता रामप्रसाद राठौर निवासी ब्रह्माकुंडी से पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपित अभी फरार है। लेकिन पुलिस ने आरोपित दीपक के अवैध मकान ढहा दिया है। ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर
जानकारी के अनुसार बसंत विहार स्थित शीतला माता मंदिर के पास 22 वर्षीय पूजा पिता दशरथ चौहान रहवासी संजय नगर गुजर रही थी तभी अचानक आरोपित आया और गोली मारकर युवती की हत्या कर दी। जब रहवासियों ने आवाज सुनी तो वह बाहर निकले तो देखा कि युवती मूर्छित अवस्था में पड़ी हुई थी।
इसमें पूजा को एक गोली सिर व एक गोली छाती में लगी है। इधर पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसमें पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए शाम 4:30 बजे आरोपित के 20 बाय 36 के अवैध मकान को ढहा दिया।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित दीपक 2020 से युवती से एक तरफ प्रेम करता था। ओराेपित की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया करने के साथ ही 10 हजार का इनाम घोषित किया है। जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Comments are closed.