पटियाला में टांगरी नदी में डूबी चचेरी बहनें, मौत:दादा के साथ खेत पर गई थीं; अमरूद तोड़ते समय पेड़ से पैर फिसला
पंजाब के पटियाला स्थित जुल्का थाना इलाके में दादा के साथ अमरूद तोड़ने गई दो चचेरी बहनें पैर फिसलने से टांगरी नदी में गिर गईं। नदी के पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। इनमें से एक की डेड बॉडी रविवार देर रात 10 बजे के करीब बरामद हुई। वहीं, दूसरी बहन की बॉडी सोमवार सुबह बरामद की है।
दोनों शव गोताखोरों की टीम की मदद से बरामद करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। मरने वाली बहनों की पहचान मंजू देवी 11 साल व मनदीप कौर 9 साल के रूप में हुई है। मंजू देवी का शव रविवार रात बरामद हुआ था। जबकि, मनदीप की लाश सुबह मिली है।
हादसे के काफी देर बाद दादा को चला पता
टांगरी नदी में इन दिनों पानी का बहाव कम होने के बाद कीचड़ अधिक है। इस समय चार फीट के करीब पानी जमा है। बुधमोर गांव में रहने वाली मंजू व मनदीप चचेरी बहनी हैं, जो अपने दादा के साथ टांगरी नदी के किनारे गई थीं। पशुओं के लिए चारा काटने के दौरान दोनों अमरूद तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गईं। यहां पर पैर फिसलने पर दोनों बहनें नदी में गिर गईं, लेकिन दादा को काफी देर के बाद पता चला।
जिसके बाद पुलिस को सूचित किया तो रविवार शाम को करीब पांच बजे गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची।
पांच घंटे बाद मिला पहला शव
पांच घंटे की मशक्कत के बाद गोतखोरों की टीम ने मंजू की बॉडी को तलाश कर लिया, लेकिन रात अधिक होने पर दूसरी लड़की नहीं मिल पाई। इस दौरान थाना जुल्का के इंचार्ज हरजिंद सिंह ढिल्लों, रोहड़ जंगीर चौकी इंचार्ज सूबा सिंह व पुलिस टीम मौके पर तैनात रही। सोमवार सुबह दोबारा से सर्च अभियान चलाया तो घटनास्थल से कुछ दूरी पर मनदीप की डेड बॉडी भी बरामद कर ली।
Comments are closed.