घरेलू विवाद में दंपति घायल: पत्नी ने पति पर शराब के नशे में मारपीट करने के आरोप लगाए
घरेलू विवाद में दंपति घायल: पत्नी ने पति पर शराब के नशे में मारपीट करने के आरोप लगाए, महिला पर भी सिर फोड़ने के आरोप
अबोहर। फाजिल्का में पति-पत्नी द्वारा एक-दूसरे पर मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं। दोनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
उपचाराधीन डीएवी स्कूल फाजिल्का के निकट निवासी सीमा पत्नी बलदेव ने बताया कि गत रात्रि करीब 10 बजे उसका पति शराब पीकर घर आया और उसके साथ गाली-गलोच करने लगा। जब उसने विरोध किया तो उसके पति ने देवरानी, चाची सास व अन्यों के साथ मिलकर उससे मारपीट कर उसे घायल कर दिया। सीमा ने बताया कि उसका पति शराब के नशे में गिर गया और उसके सिर पर चोट लग गई। जिसपर उसके ससुर ने आरोप लगाया कि उसके पति को उसने मारा है।
दूसरे पक्ष के उपचाराधीन बलदेव की चाची व भाभी रजनी ने बताया कि गत रात को बलदेव घर आया तो सीमा फोन पर बातें कर रही थी। जिसे पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया और खाना मांगने पर खाना भी दिया। इसके बाद सीमा ने किसी चीज से बलदेव के सिर पर वार कर सिर फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं पहले भी उसने बेटे को मारने का प्रयास किया था। इसलिए उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
Comments are closed.