दम्पति 70 किलोग्राम गाँजा सहित किये गए गिरफ्तार
बड़े पैमाने पर अवैध गाँजा सप्लाई/रखने व बेचने का मामला
पति-पत्नी और यहां कासन में किराए पर मकान लेकर रहते
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कल दिनाँक 23.01.2023 को अपने गुप्त सूत्रों के माध्यम से प्राप्त हुई सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए एक दम्पति (पति-पत्नी) को कासन रोड़ मानेसर, गुरुग्राम से अवैध गाँजा सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान ’सुखदेव सिंह उर्फ सुखु (उम्र 30 वर्ष) व प्रियंका (उम्र 28 वर्ष)’ के रूप में हुई।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त ’आरोपियों के कब्जा से अवैध 70 किलोग्राम गाँजा बरामद’ करने पर इसके खिलाफ थाना मानेसर, गुरुग्राम में एनडीपीएस अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये दोनों आपस में पति-पत्नी है और यहां कासन में किराए पर मकान लेकर रहते है। इनके कब्जा से बरामद हुआ गाँजा ये उत्तराखंड से खरीदकर लाए थे। मुनाफा कमाने के लिए ये आसपास में अवैध गाँजा बेचने वालों को सप्लाई करते है तथा गाँजा का नशा करने वाले लोगों को भी पुड़िया बनाकर बेचते है। ये गाँजा रखने/सप्लाई करने व बेचने का काम पिछले करीब 04 सालों से कर रहे है और पहले भी कई बार भारी मात्रा में गाँजा लाए है। आरोपियों से अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को अदालत के सम्मुख पेश किया गया।
Comments are closed.