देहात की छात्रा रचना ने नीट में 651 अंक बटोर इतिहास रचा
देहात की छात्रा रचना ने नीट में 651 अंक बटोर इतिहास रचा
ऑल इंडिया 4146 रैंक तथा जनरल कैटिगरी 2219 रैंक मिला
पटौदी क्षेत्र के ही गांव गुगाना की रहने वाली है छात्रा रचना
वेस्ट अकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खुशी का माहौल
फतह सिंह उजाला
पटौदी। पटौदी देहात की छात्रा रचना ने नीट परीक्षा में 720 में से 651 अंक प्राप्त कर अपने गांव, अपने स्कूल, पटौदी क्षेत्र सहित अभिभावकों और अध्यापकों का नाम रोशन किया है । सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली छात्रा रचना मौजूदा समय में पटौदी क्षेत्र के ही वेस्ट एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12वीं की टॉपर रही है।
छात्रा रचना के द्वारा नीट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 4146 तथा जनरल कैटेगरी में 2219 रैंक प्राप्त किया गया है । बृजपाल-कमलेश दंपति की होनहार छात्रा रचना की इस यादगार और शानदार उपलब्धि को लेकर उसके पैतृक गांव गुगाना सहित स्कूल में और सहपाठियों में खुशी का माहौल बना हुआ है । वेस्ट एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटौदी की प्रबंधन समिति के चेयरमैन डॉक्टर नरेंद्र सिंह यादव ने छात्रा रचना के द्वारा नीट परीक्षा में 651 अंक प्राप्त करने पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है । उन्होंने कहा स्कूल में सभी छात्र-छात्राओं को योग्य और अनुभवी अध्यापकों के द्वारा पढ़ाया जाता है । शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए छात्र वर्ग के शिक्षण कार्य को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता स्कूल प्रबंधन के द्वारा स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा स्कूल में प्रत्येक छात्र-छात्रा से समय-समय पर यहां पढ़ाने वाले अध्यापक गण, प्रिंसिपल तथा वह स्वयं चर्चा करते हैं । यह भी जानने का प्रयास भी किया जाता रहता है कि किसी अध्यापक के द्वारा अध्यापन कार्य लेकर छात्रों को कोई परेशानी तो नहीं है । उन्होंने कहा अध्यापक गण और छात्रों के बीच एक तरह से पूरी तरह घरेलू और दोस्ताना माहौल में पठन-पाठन का काम किया जा रहा है।
इसी मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल बिजेंद्र यादव ने नीट परीक्षा में 651 अंक प्राप्त करने वाली छात्रा रचना को अपने हाथों से मिठाई खिलाते हुए मुंह मीठा करवा कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। आश्वासन दिलाया कि जिस भी फील्ड में वह आगे पढ़ना चाहेगी या जो भी स्ट्रीम उसकी पसंद का होगा , उसमें स्कूल प्रशासन हर प्रकार से सहयोग को तैयार है । छात्रा रचना ने बताया कि इससे पहले बीते वर्ष नीट में उसने बिना किसी कोचिंग के स्कूल के अध्यापकगण, चेयरमैन डा यादव, पिं्रसिपल सर बिजेंद्र के मार्ग दर्शन सहित प्रोत्साहन से ही उसके द्वारा अपनी पढ़ाई करते नीट परीक्षा में 560 अंक प्राप्त किए थे, लेकिन अब और अधिक लगन के साथ पढ़ाई करते हुए 651 अंक प्राप्त किये है। इस मौके पर छात्रा रचना के सहपाठियों और स्कूल के अन्य अध्यापक गण के द्वारा भी खुशी जाहिर करते हुए छात्रा रचना की इस कामयाबी के लिए उसे बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन डॉक्टर नरेंद्र सिंह यादव ने यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का आह्वान किया कि स्कूल के छात्रों के साथ-साथ अन्य छात्रों को भी छात्रा रचना की इस उपलब्धि से निश्चित रूप से प्रेरणा मिलेगी।
Comments are closed.