ओम विहार छठ महोत्सव में पार्षद शकुंतला यादव व राकेश यादव पूर्वांचल गौरव अवार्ड से सम्मानित
ओम विहार छठ महोत्सव में पार्षद शकुंतला यादव व राकेश यादव पूर्वांचल गौरव अवार्ड से सम्मानित
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। धर्म कॉलोनी ओम विहार छठ महोत्सव में वार्ड नंबर-2 पालम विहार की पार्षद शकुंतला यादव और समाजसेवी राकेश यादव को समस्त पूर्वांचल समाज की ओर से पूर्वांचल गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें पूर्वांचल समाज को छठ पूजा करने के लिए ओम विहार में नगर निगम की एक एकड़ जमीन पर सीमेंट का तीन पक्का घाट बना कर सौंपने को लेकर दिया गया। पहली बार इस घाट पर छठ पूजा का भव्य आयोजन भी किया गया जिसमें करीब 10 हजार छठ वर्तिंयों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के युवा नेता मनीष यादव मौजूद रहे।उक्त जानकारी पूर्वांचल एकता मंच के अध्यक्ष संजय सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि छठ पूजा करने के लिए गुरुग्राम में एक भी पक्का छठ घाट नहीं है। इसी परेशानी को समझते हुए पार्षद शकुंतला यादव और समाजसेवी राकेश यादव ने अथक प्रयास कर नगर निगम के सहयोग से पक्का घाट पूर्वांचलवासियों को सौंपने का काम किया है जो पूर्वांचालवासियों के लिए हर्ष का विषय है। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता मनीष यादव ने कहा कि गुरुग्राम में हरियाणा व पूर्वांचल के लोगों ने अपसी भाईचारा व एकता की जो मिसाल कायम की है उसकी गूंज पूरे भारत में जानी चाहिए। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में टी सीरिज की प्रसिद्ध गायिका स्मिता सिंह, सुर संग्राम विजेता आलोक कुमार, पूनम पांडेय, ज्योति रघुवंशी, किरण कश्यप, साथी उमेश व राजू राज ने अपनी गायकी से लोगों का खूब मनोरंजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में झांकी व लोक नृत्य भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर पूर्वांचल एकता मंच के संजय सिंह, जेडीयू नेता देवानंद यादव, डंूडाहेड़ा मंडल भाजपा की महामंत्री नीतू झा, संजय यादव, अजय, नवल आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.