Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

अतिक्रमण मुक्त सदर बाजार अभियान के तहत निगम कर रहा लगातार कार्य

16

अतिक्रमण मुक्त सदर बाजार अभियान के तहत निगम कर रहा लगातार कार्य
– इनफोर्समैंट टीमों द्वारा प्रतिदिन अतिक्रमण को हटाने के साथ ही अतिक्रमण करने वालों की दी जा रही है हिदायत

प्रधान संपादक योगेश

गुरूग्राम, । गुरूग्राम के सबसे प्राचीन एवं व्यवस्तम सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। इसके तहत इनफोर्समैंट टीमें प्रतिदिन अतिक्रमण हटा रही हैं तथा अतिक्रमण नहीं करने बारे हिदायत भी लगातार दी जा रही हैं।

उल्लेखनीय है कि स्थानीय सदर बाजार, गुरूद्वारा रोड़, बस स्टैंड रोड़, महावीर चौक सहित आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण होने के कारण आमजन व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सडक़ों व गलियों में रेहड़ी-पटरी, खोखे आदि से अतिक्रमण के कारण सडक़ें व गलियां तंग रहती हैं, जिससे यातायात जाम की समस्या भी बनी रहती है। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा प्रतिदिन एक विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाने के साथ ही अतिक्रमण करने वालों का सामान भी जब्त किया जा रहा है। जब्त सामान को भारी जुर्माने की वसूली के बाद ही छोड़ा जाता है। विशेषकर सदर बाजार में ग्राहकों की आवाजाही काफी अधिक होती है और अतिक्रमण के कारण बाजार की गलियां तंग होने के चलते यहां पर भीड़ की स्थिति बन जाती है। ऐसे में अगर आगजनी या अन्य कोई अप्रिय घटना हो जाए, तो राहत व बचाव दल को घटना स्थल तक पहुंचने में देरी होने के चलते कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जनहित को ध्यान में रखते हुए सदर बाजार व उसके आसपास के क्षेत्र का अतिक्रमण मुक्त रहना बहुत ही आवश्यक है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading