Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

गुरूग्राम में बीते 24 घंटे में कोरोना ने ले ली और दो जान

38



वर्ष 2022 में कोरोना के कारण गुरुग्राम में हुई कुल 4 मौत

शुक्रवार को जिला गुरुग्राम में 3897 नए पॉजिटिव केस दर्ज

शहर से लेकर देहात तक 17539 कोरोना के नए एक्टिव केस

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । 
वर्ष 2022 के आरंभ होते ही कोरोना कॉविड 19 अपने नए वेरिएंट ओमीक्रोन के साथ एक नई चुनौती बन कर आया है । देश की राजधानी दिल्ली के साथ विभिन्न राज्यों में पॉजिटिव केस की संख्या और नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले भी सामने आ रहे हैं । इन्हीं सब बातों को देखते हुए आम जनमानस को स्वस्थ रखने , कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए नए दिशा निर्देश और गाइडलाइन जारी करते हुए विभिन्न प्रकार की पाबंदियां भी घोषित की जा चुकी है।

बीते 24 घंटे के दौरान मेडिकल हब , साइबर सिटी, हरियाणा की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले जिला गुरुग्राम में कोरोना के कारण 2 और लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया है । कुल मिलाकर वर्ष 2022 में अभी तक जिला गुरुग्राम में कोरोना की वजह से कुल 4 मौत होने के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में शुक्रवार को देहात से लेकर शहर तक जिला गुरुग्राम में 3897 कोरोना के नए पॉजिटिव मामले की पहचान की गई है । वही 1531 कोरोना संक्रमित कुर्ला को पराजित कर स्वस्थ होने वालों में शामिल है । इसके अलावा जिला गुरुग्राम ने अभी तक कोरोना के नए वेरिएंट ओमी क्रोन के 64 मामलों की पहचान की जा चुकी है ।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि 17539 कोरोना के एक्टिव मामले मौजूद हैं। वही 17401 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में तथा 138 पीड़ित अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं । बीते 24 घंटे के दौरान 13088 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं , वही 4087 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव अथवा पॉजिटिव आना अभी बाकी है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि जिला गुरुग्राम में 189172 लोग पूरी तरह से कोरोना को पराजित कर स्वस्थ होने वालों में शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि शुक्रवार को 1682 लोगों को बूस्टर डोज दी गई है। वही कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की पहली डोज 7603 और दूसरी डोज 7924 लोगों को दी गई है। अभी तक जिला गुरुग्राम में कुल 4613500 वैक्सीनेशन की डोज दी जा चुकी है ।

जब से कोरोना का पदार्पण हुआ है तब से लेकर आज तक जिला गुरुग्राम ने 2439521 पॉजिटिव मामलों की पहचान की गई तथा 2218 791 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव सामने आई है । वर्ष 2021 के अंतिम दिन जिला गुरुग्राम में कोरोना- कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 927 तक थी । इसके बाद में 1 जनवरी 2022 के बाद से 14 जनवरी शुक्रवार तक कोरोना ने चार जान और ले ली है। इसके साथ ही गुरुग्राम के डीसी डॉ यश गर्ग के द्वारा आम जनमानस से कोरोना से बचाव  करने के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमे का सहयोग करने के लिए अपील की गई है।  डॉ यश गर्ग के द्वारा कहा गया है कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन और दिशा निर्देश का पालन किया बहुत जरूरी है । उन्होंने कहा है कि अनावश्यक रूप से भीड़ का हिस्सा नहीं बने, मास्क का इस्तेमाल करें, एक सुरक्षित और पर्याप्त दूरी बना कर अवश्य रखें।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading