फिरोजपुर में 100 बैड वाले पीजीआई सैटेलाइट सेंटर का निर्माण जल्द शुरू होगा- सरदार सुखबीर सिंह बादल
फिरोजपुर में 100 बैड वाले पीजीआई सैटेलाइट सेंटर का निर्माण जल्द शुरू होगा- सरदार सुखबीर सिंह बादल
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने प्रदान की मंजूरी
चंडीगढ़: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि फिरोजपुर में 100 बिस्तरों वाले पीजीआई सैटेलाइट का निर्माण अंततः केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा मंजूरी दिए जाने के साथ शुरू हो जाएगा।अकाली दल अध्यक्ष , जिन्होने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा था, ने कहा कि भले ही पूर्ववर्ती अकाली दल की सरकार ने 2016 में स्वीकृत होने के बाद पीजीआई सैटेलाइट के लिए 27.5 एकड़ जमीन हस्तांतरित कर दी थी, लेकिन परियोजना अभी तक शुरू नही किया गया है।
उन्होने कहा, ‘‘ पिछली कांग्रेस सरकार और आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा लगातार सरकारों ने प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिए कोई प्रयास नही किया है’’। फिरोजपुर निवासियों के लिए यह खुशी की बात है कि केंद्र सरकार ने आखिरकार परियोजना को प्राथमिकता देने का फैसला किया है और जल्द ही इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि 490.54 करोड़ रूपये मंजूर किए जाने के बाद भी इस प्रतिष्ठित परियोजना पीजीआईएमआर चंडीगढ़ कमेटी को ट्रांसफर करने के बाद भी सात साल की देरी हुई है ।
उन्होने कहा कि इसके कारण सबसे ज्यादा पीड़ित फिरोजपुर के लोग है, जिन्हे विशेष देखभाल के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। उन्होने कहा, ‘‘ इस परियोजना के पूरा हो जाने पर यह सीमावर्ती बेल्ट के लिए वरदास साबित होगा’’। सरदार बादल ने केंद्रीय मंत्री से जल्द से जल्द परियोजना के लिए शिलान्यास समारोह करने और तेजी से निर्माण करने का अनुरोध किया है।
Comments are closed.