कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में पटौदी से पहुचेंगे कांग्रेसी
कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में पटौदी से पहुचेंगे कांग्रेसी
सैंकड़ों की संख्या में गाड़ियों का काफिला दिल्ली कूच करेगा
हर वर्ग के लोगों के बीच में डर व भय का माहौल बना हुआ
फतह सिंह उजाला
पटौैदी। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में आगामी 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली कांग्रेस की हल्ला बोल रैली को सफल बनाने के लिए पटौदी से हजारों की संख्या से लोग पहुंचेंगे । पटौदी हल्के के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश शर्मा ने कहा है कि पटौदी क्षेत्र से पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में गाड़ियों का काफिला दिल्ली कूच करेगा।
उन्होंने बताया कि भाजपा के कुशासन से हर वर्ग दुखी है तथा भाजपा जिन मुद्दों के साथ सत्ता में आई थी, वो सभी मुद्दे गायब हो चुके हैं । अब भाजपा ईडी व सीबीआई के सहारे विपक्ष के नेताओ को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई पूरे देश में चरम पर है । पेट्रोल,डीजल,गैस रोजाना बढ़ रहे हैं तथा खाद्य पदार्थों पर भी जीएसटी लगा दी है । भाजपा सरकार अपने पूंजीपति दोस्तो के बारे में सोचती है , आम जनता के बारे में नहीं। उन्होंने कि देश ,प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन राज से तंग आ चुकी है । आजाद भारत में हर किसी को अपनी बात कहने का हक़ है , लेकिन भाजपा सरकार आवाज़ उठाने वाले विपक्ष की आवाज़ दबाने के लिए कभी सीबीआई, कभी ईडी की रेड डलवा देते हैं । जिसके चलते हर वर्ग में डर व भय का माहौल बना हुआ है जिससे छुटकारा पाने के लिय जनता कांग्रेस का साथ दे रही है जिसकी बानगी 4 सितंबर को होने वाली हल्ला बोल रैली में दिखाई देगी।
Comments are closed.