कांग्रेस बोली – आठ महीने से रेवन्ना के सैक्स स्कैंडल की जानकारी होने के बावजूद मोदी चुप्पी साधे रहे, कोई कार्रवाई नहीं हुई
कांग्रेस बोली – आठ महीने से रेवन्ना के सैक्स स्कैंडल की जानकारी होने के बावजूद मोदी चुप्पी साधे रहे, कोई कार्रवाई नहीं हुई
भाजपा सरकार ने हमेशा महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को संरक्षण दिया
नई दिल्ली, 06 मई
कांग्रेस ने कर्नाटक की हासन सीट से एनडीए प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल को लेकर फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस नेता नेट्टा डिसूजा ने खुलासा किया कि पिछले आठ महीने से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के सैक्स स्कैंडल के बारे में जानकारी होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे रहे, इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना के मुद्दे पर देश की महिलाएं बहुत गुस्से में हैं। महिलाएं सोचने पर मजबूर हैं कि जो इंसान संसद के अंदर मोदी जी के संरक्षण में था, उसका असली चरित्र देश के सामने आया है। उन्होंने खुलासा किया कि यह मामला जून 2023 से प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सभी केंद्रीय एजेंसियों को पता था, फिर भी प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल के विडियोज़ की जांच नहीं कराई गई। पिछले आठ महीनों से इस सांसद के बारे में सब कुछ पता होने के बावजूद मोदी जी ने अपना मुंह बंद रखा। अगर यही काम किसी और ने किया होता तो मोदी जी पूरे देश में कहते कि देखो हमने बेटियों की रक्षा के लिए अपराधी को पकड़ लिया है। लेकिन अब बात अपने चहेते पर आई है तो उनका रवैया पूरे देश के सामने है।
नेट्टा डिसूजा ने कहा कि भाजपा ने सिर्फ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे नारे ही दिए हैं, लेकिन वास्तविकता देश के सामने है। बात चाहे बहादुर महिला पहलवानों की हो या अंकिता भंडारी जैसी बेटियों की, प्रधानमंत्री ने किसी बेटी को न्याय दिलाने की कोशिश नहीं की। भाजपा सरकार ने हमेशा महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को संरक्षण दिया है।
नेट्टा डिसूजा ने कहा कि इस मामले को लेकर नरेंद्र मोदी, अमित शाह और स्मृति ईरानी खामोश हैं। हाल ही में नरेंद्र मोदी ने प्रज्वल रेवन्ना के साथ मंच साझा कर उसके लिए वोट मांगा। 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा का संकल्प जारी किया। इस दौरान वहां मास रेपिस्ट प्रज्वल रेवन्ना भी मौजूद था। मोदी जी कह रहे थे कि प्रज्वल रेवन्ना को दिया गया वोट उन्हें मजबूती देगा। यह सच है कि मोदी हैं तो प्रज्वल रेवन्ना का विदेश भागना मुमकिन है। मोदी हैं तो प्रज्वल रेवन्ना का संसद में बैठना मुमकिन था। अब देश की महिलाएं भाजपा को 400 पार का जवाब देंगी।
Comments are closed.