कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को बताया भगवान राम, कांग्रेसियों को भरत
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद अपने दिए बयान के बाद सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने राहुल गांधी को भगवान राम की उपाधि दी है. साथ ही सलमान खुर्शीद ने कांग्रेसियों को भरत की संज्ञा दी है. दरअसल, सलमान खुर्शीद भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रेस वार्ता कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने कहा है कि भगवान राम की खड़ाऊं बहुत दूर तक जाती हैं. कभी-कभी खड़ाऊं लेकर भी चलना पड़ता है. हमेशा भगवान राम हर जगह नहीं पहुंच पाते हैं. उनके भाई भरत जी उनकी खड़ाऊं लेकर चलते हैं. खड़ाऊं लेकर हम उत्तर प्रदेश में पहुंच गए हैं. अब रामजी भी पहुंचेंगे. यह हमारा विश्वास है.
सलमान खुर्शीद ने भाजपा के कांग्रेस जोड़ने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को जुड़वाने का क्या भाजपा का लक्ष्य है? यदि है, तो मैं उनको धन्यवाद देता हूं. बस वह पहचानें कि हम जुड़े हुए हैं. बसपा के पूर्व नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और हम यहां एक साथ बैठे हैं. कुछ न कुछ जुड़ाव तो जरूर हुआ है. पहले कभी भी नसीमुद्दीन मुरादाबाद आते थे, तो मेरी बात नहीं करते थे. मगर, अब वो कर रहे हैं. भाजपा परेशान न हो, अब हम जुड़ गए हैं.
Comments are closed.