कांग्रेस प्रत्याशी सीमा पाहूजा नेे मतदाताओं का किया आभार प्रकट
गुरुग्राम। गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी सीमा पाहूजा ने रविवार को नगर निगम के चुनाव होने के बाद गुरुग्राम की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी ने मिलकर हमारे द्वारा गुरुग्राम में परिवर्तन लाने के लिए चलाए गए अभियान में जो योगदान दिया है, आप सभी बधाई के पात्र हैं। आप सभी ने शांति से मतदान कर हमारा बहुत सहयोग किया है। हम सभी को परिणाम का इंतजार है। आशा करते हैं कि 12 मार्च का निगम के चुनाव का जो परिणाम आएगा, वह कांग्रेस के पक्ष में होगा। कांग्रेस की जीत होने के बाद शहर का विकास कराने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
Related Posts