आज राजभवन कूच करेंगी कांग्रेस-भाजपा
आज राजभवन कूच करेंगी कांग्रेस-भाजपा
अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार के खिलाफ ज्ञापन देगी कांग्रेस
सरकारी संस्थान बंद करने के खिलाफ राज्यपाल से मिलेगा भाजपा विधायक दल
विधानसभा के बजट सत्र से ठीक पहले सोमवार को दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों कांग्रेस और भाजपा का राजभवन की ओर कूच करने का कार्यक्रम है। कांग्रेस जहां केंद्र की मोदी सरकार और अडानी के बीच गठबंधन के आरोपों के साथ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को ज्ञापन देगी, वहीं भाजपा राज में खुले सरकारी संस्थान बंद करने के खिलाफ विधायक दल के साथ राज्यपाल को ज्ञापन देना है। भाजपा प्रदेश के सभी संगठन जिलों में इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही है। इन प्रदर्शनों में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी आरोप लगाया है
कि सरकारी दफ्तर बंद करना कांग्रेस सरकार को भारी पड़ेगा और यह सरकार पूरे पांच साल नहीं चल पाएगी। 13 मार्च को दरअसल शिमला जिला भाजपा का प्रदर्शन भी रखा है।
यह शेरे पंजाब से सीटीओ तक चलेगा। सीटीओ पर पूर्व मुख्यमंत्री लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर बाद नेता प्रतिपक्ष की अगवाई में भाजपा विधायक दल राजभवन जाएगा और गवर्नर को ज्ञापन सौंपेगा। दूसरी तरफ कांग्रेस भी केंद्र सरकार की अडानी पर मेहरबानी और महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन की कॉल दे चुकी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बैठक कर राजभवन से थोड़ी दूरी पर होटल वुड विला पैलेस के पास कार्यकर्ताओं को एकत्रित होने के लिए कहा था। सोमवार दोपहर को यह आयोजन होगा और इसके बाद कांग्रेस नेता राज्यपाल को ज्ञापन देने जाएंगे। दोनों दलों के लिए यह प्रदर्शन अचानक महत्त्वपूर्ण हो गए हैं, क्योंकि सोमवार शाम को ही दोनों दलों के नेता अलग-अलग विधायक दल की बैठक भी करेंगे।
Comments are closed.