विकास कार्यों को पूर्ण करवा लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया
विकास कार्यों को पूर्ण करवा लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया पंचायती राज फर्रुखनगर के एसडीओ सुरेंद्र गिल हुए सेवानिवृत्त अपने फरुखनगर के तीन साल के कार्यकाल में भरपूर सहयोग मिला
फतह सिंह उजाला पटौदी 31 अगस्त । पंचायती राज फर्रुखनगर के एसडीओ सुरेंद्र गिल की सेवानिवृत्ति पर, स्टाफ सदस्यों, सरपंच एसोशिएसन, पंचायत समिति सदस्यों द्वारा फूलमालाओं, पगडी बांधकर, ढेरों उपहार के साथ भव्य सम्मान किया और विदाई दी।
इस मौके पर सरपंच एसोशिएसन के प्रधान चौधरी धर्मपाल हाजीपुर, ने कहा कि एसडीओ सुरेंद्र गिल ने करीब पौने तीन साल के कार्यकाल में सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत इलाके के चहुमुखी विकास का खाखा तैयार करके ग्रामीण आंचल में विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों को पूर्ण करवा कर लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। पोने तीन साल में उनका अधिनिष्ट कर्मचारियों सरपंच, पंच, समिति सदस्यों साथ उनका व्यवहार, काफी मिलनसार रहा है। जो हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने सुरेंद्र गिल को सेवानिर्वति पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
एसडीओ सुरेंद्र गिल ने कहा कि फर्रुखनगर खंड के साथी अधिकारी, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों का उन्हें अपने पौने तीन साल के कार्यकाल में भरपूर सहयोग मिला है, जाने अनजाने में उनसे कोई भूल हुई हो तो वह क्षमा प्रार्थी है। उन्होंने इलाके के चहुमुखी विकस कराने में सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट किया और आश्वासन दिया कि सेवानिर्वृति के उपरांत भी अतित की भांति भविष्य में भी समय समय पर सहयोग और सभी कर्मचारियों के साथ अर्शिवाद के रूप में बना रहेगा।
इस मोके पर सरपंच खेमचंद खेड़ा खुर्रमपुर, सचिव, गगनदीप, शिव कुमार, चौधरी शीशपाल गुर्जर, डेविड, कटारिया, सरपंच रमेश काकस, प्रितेश धनखड़ सरपंच, राजेश ठेकेदार बढ़ा, सुरेश सैनी ठेकेदार, दिनेश कुमार ठेकेदार, सचिन कलक आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.