प्रदेश के 70 हजार स्कूलों में बनेगी कमेटी, लगाना होगा तंबाकू मुक्त संस्थान का बोर्ड
प्रदेश के 70 हजार स्कूलों में बनेगी कमेटी, लगाना होगा तंबाकू मुक्त संस्थान का बोर्ड
विद्यार्थियों में तंबाकू सेवन रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने पहल की है। प्रदेश के 70 हजार स्कूलों में तंबाकू नियंत्रण कमेटी का गठन किया जाएगा। स्कूल को अपने यहां तंबाकू मुक्त संस्थान का बोर्ड भी लगाना होगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी किया है। आदेशानुसार तंबाकू नियंत्रण कमेटी में शिक्षक, छात्र प्रतिनिधि के साथ साथ स्थानीय पुलिस थाना का प्रतिनिधि भी शामिल किया जाए। इसके गठन को गंभीरता से लिया जाए।
कमेटी स्कूल में तंबाकू सेवन रोकने की दिशा में काम करेगी। इसके लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा। यह कमेटी स्कूल में धूम्रपान करते पाए जाने पहले पहली बार 100 रुपए का जुर्माना, दूसरी बार पाए जाने पर 200 रुपए तक का जुर्माना लगाने के लिए अधिकृत रहेगी। इसके बावजूद बार-बार धूम्रपान करते पाए जाने पर छात्र और कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
वहीं, स्कूल में धूम्रपान निषेध का बोर्ड भी लगाना होगा। इस पर स्कूल के प्रभारी का नाम, पद और उसका फोन नंबर लिखना होगा। स्कूल को तंबाकू मुक्त संस्थान को बोर्ड भी लगाना होगा। स्कूलों को जुर्माने से प्राप्त राशि का अलग से हिसाब रखा जाएगा। इस राशि का उपयोग स्कूल की साफ-सफाई में किया जा सकता है। विभाग का मानना है कि समय रहते युवाओं को अगर नशे की लत से नहीं बचाया जाए तो उन्हें कई गंभीर बीमारियां हो सकती है। नशा नहीं करने पर कैंसर, हृदयाघात और श्वास संबंधी बीमारियों से बचा जा सकता है
Comments are closed.