गर्मियों की छुट्टियों में स्कूलों की ऑनलाइन कक्षाएं लगाना सराहनीय फैसला: गार्गी कक्कड़
गर्मियों की छुट्टियों में स्कूलों की ऑनलाइन कक्षाएं लगाना सराहनीय फैसला: गार्गी कक्कड़
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम ! भारतीय जनता पार्टी गुरुग्राम की जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गर्मी की छुट्टियों में विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं लगाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए शिक्षा विभाग का सराहनीय फैसला बताया। उन्होंने कहा कि सरकार एवं शिक्षा विभाग का यह फैसला भीषण गर्मी मे बेशक स्कूलों की छुट्टियां हो परंतु शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग विद्यार्थियों के हक में बड़ा फैसला लेते हुए 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास लगाए जाने का निर्णय लिया। इस फैसले का भाजपा कार्यकर्ताओं एवं बच्चों के माता-पिता ने स्वागत किया। गार्गी कक्कड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने हाल ही में पांच लाख बच्चों को मुफ्त टेबलेट देने की योजना की शुरुआत की है प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली पहली बार टेबलेट के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई का कार्य शिक्षा विभाग की ओर से किया जाएगा। गर्मियों की छुट्टियों से पहले विभाग की ओर से इन छात्रों को टेबलेट वितरण कर दिए जाएंगे ताकि ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चों को कोई दिक्कत ना आए। गार्गी कक्कड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेलों में सरकार ने खिलाड़ियों के अभ्यास करने के लिए बेहतरीन इन्फ्राट्रक्चर तैयार किया है पिछले वर्ष खेल इन्फ्राट्रक्चर पर 526 करोड रुपए खर्च किए गए थे। खेलो इंडिया की मेजबानी इस बार हरियाणा कर रहा है आने वाले समय में हरियाणा खेलों का हब होगा।
Comments are closed.