Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Loading...
Loading...
Loading...
Rajni

स्कूल वाहन और बाइक के बीच में भिड़ंत , मौत

25
Loading...

स्कूल वाहन और बाइक के बीच में भिड़ंत , मौत

एक अन्य बाइक सवार भी हादसे में हुआ घायल

यह भिड़ंत हेलीमंडी में रेलवे ओवरब्रिज पर हुई

ओवरब्रिज पर नियमित अंतराल पर हो रहे हादसे

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
 स्कूल वाहन और दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत हो गई । इस दुर्घटना के बाद में स्कूल वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर स्कूल वाहन को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया । पटौदी और कुलाना के बीच में व्यस्त रहने वाले हेलीमंडी में रेलवे ओवरब्रिज पर हुए इस हादसे के बाद में जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार भी लग गई । इस हादसे की सूचना राहगीरों के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई । इसके बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू रूप से आरंभ करवाया ।

Loading...

जानकारी के मुताबिक आदर्श स्कूल लोहारी का स्कूल वाहन हेलीमंडी क्षेत्र से वापस लोहारी की तरफ जा रहा था । इसी दौरान गफलत में एक के बाद एक दो बाइक सवार और स्कूल वाहन के बीच में सीधी भिड़ंत हो गई । इस हादसे में हितेश पुत्र ईश्वर निवासी वार्ड 14 जाटोली की गंभीर चोट लगने की वजह से मौत हो गई । इस दुर्घटना के मामले के जांच अधिकारी एएसआई प्रहलाद के मुताबिक राहुल पुत्र गजेंद्र निवासी कासन के बयान पर स्कूल वाहन चालक के खिलाफ में मुकदमा दर्ज किया गया है । स्कूल वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है । वहीं इसी हादसे में अन्य बाइक सवार युवक अनिल पुत्र किशोर निवासी महचाना को भी चोटें आई हैं ।

Loading...

बहरहाल इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि जिस समय यह हादसा हुआ ,स्कूल वाहन में छात्र भी मौजूद थे अथवा स्कूल वाहन छात्रों को छोड़कर वापिस लोहारी स्कूल में लौट रहा था । स्थानीय लोगों के मुताबिक हेलीमंडी रेलवे ओवरब्रिज पर नियमित अंतराल पर हादसे होते रहते हैं । इसका कथित मुख्य कारण रेलवे ओवरब्रिज के बीचो बीच जहां पर की सीढ़ियां बनी है और यहीं से लोग आसपास के इलाकों में आवागमन करने के लिए वाहनों में भी बैठते हैं । इस स्थान के आसपास में प्लास्टिक के स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण अक्सर वाहन चालक ओवरटेक करने के लिए तेज गति से अपने वाहनों को दौड़ आते रहते हैं। जिसकी वजह से अक्सर हादसे होते रहते हैं । वही कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यदि स्कूल वाहन की किसी अन्य बड़े वाहन से सीधी भिड़ंत होती और स्कूल वाहन में छात्र मौजूद रहते तो हादसा बेहद गंभीर भी हो सकता था । बहरहाल स्थानिय पुलिस में स्कूल वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस हादसे में मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है । वही स्कूल वाहन चालक की तलाश भी आरंभ कर दी गई है।

Loading...
Loading...

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading