सीएनजी गैस पर्यावरण के लिए अनुकूल: रव नरबीर
सीएनजी गैस पर्यावरण के लिए अनुकूल: रव नरबीर
खंड फरुखनगर में प्रथम सीएनजी पंप का किया उद्घाटन
इससे प्रकृति को हरा भरा बनाने में भी लाभ मिलेगा
फतह सिंह उजाला
पटौदी। जिन वाहनों में सीएनजी किट है, वैसे वाहनों को अब सीएनजी (कम्प्रे्सड नेचुरल गैस) ईंधन के लिए 15-20 किलोमीटर भटकना नहीं पड़ेगा। वहीं जो लोग सीएनजी ईंधन युक्त वाहन खरीदना चाहते है, उनके लिए भी यह अच्छी खबर है। गुरूवार को फरुखनगर- वजीरपुर मार्ग पर गांव खैंटावास के नजदीक खंड फरुखनगर के पहले सीएनजी पंप का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के द्वारा फीता काटकर एवं नारियल फोड कर किया गया।
इस मौके पर राव नरबीर सिंह ने कहा कि यह गैस पर्यावरण के लिए भी अच्छी है। इससे वाहन के इंजन की लाइफ भी बढ़ जाती हैं। उन्होंने कहा कि खंड फरुखनगरवासी बहुत लक्की हैं, जिन्हें सीएनजी फिलिंग स्टेशन प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि सीएनजी पर्यावरण हितैषी है, इससे कार्बन उत्सर्जन ना के बराबर होता है। पर्यावरण प्रदूषित बहुत कम होता है। इससे प्रकृति को हरा भरा बनाने में लाभ मिलेगा। इस मौके पर मोहन लाल शर्मा, कृष्ण पंडित पातली, इन्द्रजीत सरपंच, राजबीर शर्मा सैदपुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष दौलतराम, राजबीर शास्त्री, धर्मपाल प्रधान पातली, राजेश ठेकेदार, विजय नम्बरदार वजीरपुर, धर्मसिंह चौहान, आनंद सिंह, शेरसिंह सरपंच, सुनील खैंटावास, सुनील मौहम्मदपुर, देवीस गीर, एचसीजी मैनेजर अनुज त्यागी, एयर मार्शल राजीव सचदेवा, जीतराम मास्टर, बिरेन्द्र सरपंच, महावीर मास्टर आदि सहित काफी गणमान्यजन मौजूद रहे।
Comments are closed.